दरभंगा। समाज परिवर्तन का वाहक है विद्यार्थी परिषद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा द्वारा अभाविप का 74वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष अमृत कुमार झा एवम नगर मंत्री सूरज ठाकुर द्वारा झंडोत्तोलन किया गया साथ ही उपास्थित सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियां व्यक्त की।

विश्वविद्यालय संयोजक अशोक कुशवाहा ने कहा कि परिषद हमेशा छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है और इसी संकल्प के साथ वर्ष 1949 में परिषद की स्थापना की गई थी। मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

विभाग संयोजक उत्सव पराशर ने कहा कि अभाविप स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए रास्ते पर चलती है विद्यार्थी परिषद देश को एक ऐसा छात्र-संगठन प्रदान किया, जो अनेक वर्षों की साधना में तपकर तैयार हुआ है। छात्रों का ऐसा संगठन, जो लगातार कई युवा पीढ़ियों को देश एवं समाज के प्रति जागृत करता आया तथा भविष्य की पीढ़ियों के साथ चलकर, उन्हें भी ऐसी प्रेरणा एवं कार्य का अवसर देने की क्षमता रखता है।

शिक्षा के बढ़ते व्यापारीकरण को रोकने के प्रयासों के साथ ही राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न बांग्लादेशी घुसपैठ, आतंकवाद, नक्सली हिंसा, कश्मीर व अन्यत्र चल रही अलगाववादी गतिविधियों से उत्पन्न चुनौतियों को लेकर संपूर्ण समाज में जागरण करने एवं छात्रशक्ति को ऐसे मुद्दों पर आंदोलित करने जैसी अन्य गतिविधियाँ विद्यार्थी परिषद के नित्य कार्य की अंग हैं|

विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, बिभाग संयोजक उत्सव पराशर,नगर मंत्री सूरज कुमार ठाकुर, जिला संयोजक हरिओम झा, नगर सह मंत्री अमित शुक्ला, विश्वविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक, राहुल सिंह, शशि भूषण यादव, आशुतोष गौरव, अभिषेक कुंदन, कार्यालय मंत्री शिव सुंदर,जिला सोशल मीडिया संयोजक अनीश श्रीवात्सव, वागीश, सुमित, अमरजीत, प्रगति, सिम्मी ठाकुर।