१८ जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर होगा वरना प्रदर्शन
अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के तत्वावधान में मंगलवार को आगामी 18 जुलाई 2022 को नयी दिल्ली के जंतर मंतर पर पृथक मिथिला राज्य के गठन, मैथिली भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन और मिथिला के सर्वांगीण विकास सहित 35 सूत्री अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
भारतीय महासंघ पार्टी के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी के नोएडा क्षेत्र में रह रहे मैथिलों की जागरूकता बढाने के लिये किया गया. मौके पर भारतीय महासंघ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झा एवं यूपी के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने यूपी में रह रहे मैथिलों को 18 जुलाई को जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से शामिल होने आने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा, नोएडा संयोजक मदन कुमार झा, प्रवक्ता मिहिर कुमार झा, दिवाकांत झा, अनिल झा, श्री घनश्याम झा ने मिथिला राज्य संघर्ष समिति के आंदोलन में दिल्ली-नोएडा में रहने वाले मैथिलों को जुड़ने का आग्रह किया और 18 जुलाई को जंतर मंतर पर आने का अनुरोध किया।