दरभंगा। आज कोतवाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत भटियारीसराय में गुप्त सूचना के आधार पर सड़क किनारे मिल के पास तीन बैग में भरे हुए ब्रांडेड शराब को कोतवाली ओपी ने जप्त किया। जिसमें ब्लेंडर ब्लैकबेरी 750ml का 41 बोतल। हंड्रेड ब्रांडेड 750ml का 12 बोतल को जप्त किया गया।