सी एम कॉलेज, दरभंगा में प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक।

प्रोफ़ेसर मंजू राय के संयोजकत्व में बनी 9 सदस्य आयोजन समिति में विभिन्न विभागों के शिक्षकों के नाम शामिल।

18 से 31 जुलाई के बीच होंगे बौद्धिक, खेलकूद, वृक्षारोपण, प्रतियोगिताओं एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन।

सी एम कॉलेज, दरभंगा में प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की स्थापना के स्वर्ण जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं, खेलकूद, वृक्षारोपण, स्वच्छता- स्वास्थ्य जागरूकता, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आदि कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रो मंजू राय के संयोजकत्व में एक आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार राठोर, अर्थशास्त्र- प्राध्यापिका डा रीना कुमारी, इतिहास- प्राध्यापक डा संदीप कुमार, राजनीति विज्ञान- प्राध्यापक डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मैथिली- प्राध्यापक डा सुरेन्द्र भारद्वाज, समाजशास्त्र- प्राध्यापिका डा रजनी सिंह तथा उर्दू- प्राध्यापक डा सऊद आलम के नाम शामिल हैं।

बैठक में प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न तरह के शैक्षणिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य आदि संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन होने से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास हो सकेगा तथा समाज में सकारात्मक संदेश भी जा सकेगा, जिसका लाभ महाविद्यालय को भी भविष्य में मिलेगा। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न सदस्यों को जिम्मेवारी भी प्रदान की गई।

तय कार्यक्रम के अनुसार 18 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ ही क्विज, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डा रजनी सिंह, डा सुरेन्द्र भारद्वाज तथा प्रो अखिलेश कुमार राठौर करवायेंगे, जबकि 25 जुलाई को रंगोली, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन डा रीना कुमारी, डा शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं डा रजनी सिंह आयोजित करवायेंगे। दिनांक 27 जुलाई को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन डा आर एन चौरसिया, डा सऊद आलम एवं डा संदीप कुमार कराएंगे, जबकि 29 जुलाई को स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश कुमार राठौर तथा डा आर एन चौरसिया कराएंगे। वहीं 31 जुलाई को समापन समारोह सह गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सामूहिक रूप से करवाया जाएगा।

डा सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020’ विषय पर, जबकि निबंध प्रतियोगिता ‘जलवायु परिवर्तन : समस्या एवं निदान’ विषय पर आयोजित किए जाएंगे। डा रीना कुमारी ने कहा कि कोविड-19 का सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डा आर एन चौरसिया ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता ‘जल- संरक्षण’ थीम पर आधारित होगा। वहीं डा संदीप कुमार ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, कैरम व शतरंज आदि का आयोजन करवाया जाएगा।

डा रजनी सिंह ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय से संबंधित प्रश्नों की अधिकता रहेगी। वहीं डा सऊद आलम ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राएं अपने हाथों पर विभिन्न डिजाइन बनाएंगी, जबकि रंगोली एवं पेंटिंग्स में छात्रों को खुली छूट होगी, एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर, छात्रावास तथा अधिकृत मोहल्ला बाजितपुर- किलाघाट में चलाया जाएगा।

समिति के संयोजक प्रो मंजू राय ने बताया कि इच्छुक छात्र अधिकतम 3 विधा में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए छात्र अपने नामांकन रसीद अथवा महाविद्यालय परिचय पत्र की छाया प्रति के साथ पंजीयन फॉर्म अंग्रेजी विभाग अथवा बर्सर कार्यालय में भरकर जमा करेंगे। उक्त प्रतियोगिताओं में सिर्फ पंजीकृत छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकेंगे।

कार्यक्रमों के आयोजक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि विभिन्न विधाओं में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल आदि प्रदान कर 31 जुलाई को समापन के दिन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में सम्मानित किया जाएगा।