भीषण गर्मी से कई इलाकों में पेयजल संकट लेकिन पीएचडी विभाग सुस्त – भाकपा(माले)

जरूरत के आधार पर पंचायतों में युद्धस्तर पर चपाकल लगे और ठप्प जल -नल आपूर्ति को चालू हो नहीं तो होगा आन्दोलन।

भाकपा (माले) का 9वां प्रखंड सम्मेलन 24 जुलाई फेकला।
बहादुरपुर, 15 जुलाई 2022

भाकपा(माले) बहादुरपुर प्रखंड कमिटी की बैठक योगियारा गांव में प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भीषण गर्मी और सुखाड़ को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में भीषण गर्मी के पेयजल संकट के समय पीएचडी विभाग के सुस्ती पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
साथ ही मांग किया गया कि जरूरत के आधार पर युद्धस्तर पर पंचायतों में चापाकल लगाए और ठप्प पड़े जल -नल आपूर्ति को चालू करवाया जाय।

बैठक में किसानों को पटवन के लिए बिजली का कनेक्शन करने और खेतों में पोलिंग व अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था बिजली विभाग से करने की मांग किया गया। बैठक में भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, खेग्रामस के जिलाध्यक्ष जंगी यादव, नंदलाल ठाकुर, हरि पासवान,विनोद सिंह, सत्यनारायण मुखिया, शिवन यादव, कोमलकांत यादव, प्रवीण यादव, दामोदर पासवान, रामनारायण पासवान, नागेंद्र यादव, शत्रुघ्न पासवान, रामलाल सहनी आदि ने बैठक में शिरकत किया। बैठक से बहादुरपुर प्रखंड का 9वां प्रखंड सम्मेलन 24 जुलाई को बेद्दीपट्टी फेकला में करने का निर्णय लिया गया।