यह कार्यक्रम मात्र दस मिनट का है जो प्रत्येक सप्ताह शनिवार को रात्रि 8 बजे होना है।
इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि सभी हिन्दू निकट मंदिर पर रात्रि आठ बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में भाग लें।
दरभंगा। आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह केंद्रीय कार्यक्रम मनोकामना मंदिर राज प्रांगण में नियमित होना है। आगे चलकर जरूरत हुई तो विभिन्न मुहल्ला तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी संगठन कार्यक्रम करवायेगी। ये संगठन सामूहिक नेतृत्व में काम करता है।हिन्दू जागरण सेवा समिति के सदस्य ही सबका परिचय है।प्रत्येक सप्ताह का नेतृत्व चक्रानुपाती क्रम में मेम्बर समूह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम को हर सप्ताह नया टीम नेतृत्व करेगा।
भंडारा प्रसाद निर्माण में जो रसोइया से संभव है वही कार्य रसोइया करेगा।बांकी झाड़ू लगाना जुठा उठाना या प्रसाद निर्माण प्रवेसन का कार्य हम सब सदस्य गण खुद करते है।
अगला शनिवार 23 जुलाई को आयोजित होने वाला कार्यक्रम और अदभुत होगा।आज भंडारा में पूरी सब्जी हलुआ था।
अगले सप्ताह खिचड़ा का भंडारा होगा।जो श्रद्धालु गण के सामूहिक सहयोग से निर्माण होगा।250 ग्राम चावल या 100 ग्राम दाल या 100 ग्राम घी या 100 ग्राम सूखा मेवा न्यूनतम सइच्छा सहयोग कर सकते है। कोई अधिक देना चाहेंगे तो उनका सहयोग भी स्वीकार किया जाएगा।केवल सामग्री सहयोग में लिया जायेगा।अभी नगद सहयोग लेने की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई।
बहुत सारे लोग आर्थिक सहयोग देना चाह रहे थे भंडारा के समय अभी जो व्यवस्था है जानकारी साझा किया हूँ।
भंडारा प्रसाद सभी घर से अन्न संग्रह कर बनेगा तो निश्चित रूप से वो प्रसाद का ज्यादा महत्व होगा।
आज सामूहिक नेतृत्व में कार्यक्रम था। बिना प्रचार प्रसार के भाड़ी संख्या में यहां लोग जुटे। उपस्थित भक्तों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिय। ।