दरभंगा, 15 मार्च 2022 :- भारत सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में कोविड-19 का टीकाकरण 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को, जिनका जन्म 2008 से 2010 के बीच हुआ हो एवं जिन्होंने 12 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो उनका टीकाकरण 16 मार्च 2022 से किया जाएगा।
उन्हें CorBEvax वैक्सीन से टीकाकृत किया जाएगा, इस वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर (0.5 मिली) दी जाएगी। टीकाकरण का शुभारंभ 16 मार्च को दरभंगा जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कर किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इसके लिए जिले को 1 लाख 76 हजार CorBEvax का टीका प्राप्त हुआ है। होली एवं शब- ए-बरात त्यौहार के अवसर पर अभी विद्यालय बंद हैं, त्योहार के उपरांत जिले के सभी उच्च विद्यालय को 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के लिए टीकाकरण स्थल बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले में इस आयुवर्ग के 2 लाख 16 हजार 70 बच्चों को चिन्हित किया गया है।
15 Mar 2022