जीवन में सफल होने के छात्रों के पास डिग्री साथ ही कार्य कुशलता भी आवश्यक- प्रधानाचार्य।

भाषण प्रतियोगिता में अंबिका रश्मि, निबंध में विवेक कुमार तथा क्विज में उत्कर्ष मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सी एम कॉलेज, दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह- 2022 के उपलक्ष्य में आज क्विज, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता से पांच दिवसीय समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल, आयोजन समिति के संयोजक प्रो मंजू राय, कार्यक्रम- प्रबंधक डा आर एन चौरसिया, सदस्य डा रीना कुमारी, डा शैलेंद्र श्रीवास्तव, डा सुरेंद्र भारद्वाज, डा रजनी सिंह, प्रो अखिलेश कुमार राठौर तथा डा सऊद आलम के साथ ही डा आशीष कुमार बरियार, डा शशांक शुक्ला, डा रामबाबू चौपाल, सत्यम व अमरजीत कुमार सहित 100 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

अपने उद्घाटन संबोधन में प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने कहा कि यदि छात्रों में सीखने की प्रवृत्ति हो तो वे जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करते रहेंगे। उन्हें पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि उनके व्यक्तित्व का निरंतर विकास हो सके और आत्मविश्वास के साथ ही उन्हें पहचान भी मिल सके।

प्रधानाचार्य ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए छात्रों के पास सिर्फ डिग्री ही नहीं, बल्कि कार्य कुशलता भी आवश्यक है। जो व्यक्ति कुशल हैं, वे बेरोजगार नहीं हो सकते। कार्यकुशलता सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान से ही नहीं, बल्कि लगातार अन्य गतिविधियों में भाग लेने से प्राप्त होती है। महाविद्यालय में प्रतियोगिताएं, खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम इन्हीं उद्देश्यों से आयोजित की जाती हैं।

आयोजन समिति के संयोजक प्रो मंजू राय ने कहा कि पढ़ना, लिखना, सुनना तथा बोलना सभी पढ़ाई के महत्वपूर्ण अंग हैं। प्रतियोगिता के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास भी होता है और उनका भावी जीवन भी सफल हो जाता है।
कार्यक्रम प्रबंधक डा आर एन चौरसिया ने आगत अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनका हौसला अफजाई किया और कहा कि प्रतियोगिता में कोई हारता नहीं है, बल्कि कोई जीतता है तो कोई सीखता है।

इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अंबिका रश्मि- प्रथम, सफीना महफूज- द्वितीय तथा राहुल प्रियदर्शी व समसुद्दीन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में विवेक कुमार- प्रथम, सिमरन व राहुल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा राहुल प्रियदर्शी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि क्विज प्रतियोगिता में उत्कर्ष मिश्रा- प्रथम, दिव्यांशु कुमार सिंह- द्वितीय तथा जय प्रकाश कुमार साहू व अमन कुमार झा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें दिनांक 31 जुलाई को समारोह के समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र तथा मेडल आदि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।