दरभंगा। श्रावण मास के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब। दरभंगा के K.M टैंक स्थित मंदिर पर श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें। बम बम भोले की गूंज से गूंजा शिवालय।

दरभंगा के चारों दिशाओं में भगवान शिव है विराजमान। कोरोना के बाद पहली बार भक्तों को पूजा अर्चना करने का मिला मौका। भक्तों में दिखा उत्साह भगवान शिव की श्रद्धालु दूध अभिषेक जलाभिषेक शिवलिंग पर चढ़ा कर कर रहे हैं पूजा अर्चना।

अहले सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी लंबी लगी कतारें, मंदिर पर उमड़ा जनसैलाब। श्रद्धालु पूजा अर्चना कर भगवान शिव को मना रहे हैं।

जी हाँ यह तस्वीर दरभंगा जिला के लहेरियासराय के. M टैंक स्थित शिव मंदिर की है। जहां काफी संख्या में भक्तगण भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं !जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भगवान शंकर को आज के दिन जल अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है! कोरोना के 2 साल के बाद यह प्रथम सोमवारी है जिसमें लोग काफी संख्या में इकट्ठा हुए हैं!

वहीं पुलिस प्रशासन से नाराज भक्तजनों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है! भीड़ काफी है ऐसा लग रहा है कि एक दूसरे को धक्का मार के लोग आगे बढ़ने की होड़ में लगे हुए हैं। इस वर्ष सावन का महीना 29 दिनों का रहेगा। इसमें चार सोमवार व्रत पड़ेंगे। पहला सोमवार 18 जुलाई को आज, सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को, तीसरा सावन सोमवार 01 अगस्त को पड़ेगा और अंतिम सावन सोमवार 08 अगस्त को पड़ेगा। इन चार सोमवार में व्रत रखते हुए विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा की जाती !