दरभंगा, 18 जुलाई 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के माध्यम से चल रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत हर घर नल जल व हर घर तक पक्की नाली-गली योजना की समीक्षा की गयी।
  
समीक्षा के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज द्वारा सभी वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन, नल जल व नाली गली के सभी योजनाओं का अंकक्षेण एवं नये वार्ड क्रियान्वयन समिति को प्रभार ग्रहण के संबंध में अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।
 
जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना बिहार सरकार की एक जन कल्याणकारी योजना है। इतनी बड़ी आबादी के हर व्यक्ति को स्वच्छ जल उपलब्ध करा देना एक क्रांतिकारी कदम है।
 
उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था जन कल्याण के लिए है ओर इन योजनाओं से पंचायत व वार्ड के सभी लोगों का जुड़ाव हो, वे इसे अपनी योजना समझे, इसलिए ऐसी व्यवस्था की गयी है।
 
पानी और बिजली ऐसी चीज है, जो दो घण्टे के लिए भी बाधित हो जाए, तो जीवन पर उसका त्वरित असर दिखने लगता है और लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह सुविधा पुनः बाहल हो जाए। सरकार ने इस योजना के संधारण के लिए आकस्मिकता निधि में राशि भी उपलब्ध करायी गयी है।
 
वैसे पंचायत जहाँ अब तक कुछ वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन नहीं हुआ, वहाँ के पंचायत सचिव पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया गया तथा निलम्बन की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
 
इनमें बेनीपुर व गौड़ाबौराम के पंचायत सचिव सहित कई पंचायत सचिव शामिल हैं।
 
बैठक में घनश्यामपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उसने स्पष्टीकरण की माँग की गयी। कुशेश्वरस्थान के अनपुस्थित पंचायत सचिव का भी वेतन स्थगित किया गया।
 
अंकेक्षण की समीक्षा के दौरान अंकेक्षण करने वाली चारों संस्थाओं को 21 जुलाई से 27 जुलाई तक सभी पंचायतों में कैम्प मोड में अंकेक्षण करने का निर्देश दिया गया।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में जिन वार्डों के द्वारा अंकेक्षण नहीं कराया जाएगा, उनके विरूद्ध सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।
 
उन्होंने प्रभार देने में आनाकानी करने वाले वार्डों के लिए भी पंचायत सचिव को चेतावनी देते हुए इसे 19 जुलाई तक शत-प्रतिशत वार्डों का प्रभार नव निर्वाचित वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति को दिला देने का निर्देश दिया गयां
 
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाना है। इसे संबंधित वार्ड सदस्य सुनिश्चित करायेंगे तथा संबंधित मुखिया जी इसके लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
 
सभी पंचायत सरकार भवन में झण्डा विक्रय केन्द्र संचालित रहेगा। जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन नहीं है, उन पंचायतों में सबसे ऊँची डिग्री प्रदान करने वाले/पुराने शिक्षण संस्थान को झण्डा विक्रय केन्द्र बनाया जाएगा।
 
इसके साथ ही सभी जन वितरण प्रणाली की दुकान को झंडा उप विक्रय केन्द्र बनाया जाएगा। महादलित टोलों के लिए विकास मित्र एवं टोला सहायक हर घर में झण्डा फहरवाना सुनिश्चित करेंगे।
 
झण्डा घर के ऊपर इस तरह फहराया जाएगा कि वह आसानी से देखा जा सके। इसके साथ ही सभी अमृत सरोवर के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत के एक बड़े तालाब एवं सभी सरकारी संस्थान में तिरंगा झण्डा फहराया जाएगा। वार्ड सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे कि 15 अगस्त के शाम सभी झण्डा उतर जाए एवं घर का मुखिया झण्डे को सुरक्षित उपने पास रखेंगे।
 
उन्होंने कहा कि चुकी प्लास्टिक पर प्रतिबंध है, इसलिए प्लास्टिक का झण्डा नहीं बनाया जाए। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आवास प्लस योजना की भी समीक्षा की गयी।
 
साथ ही उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सभी सरकारी कार्यालयों में 14 अगस्त के शाम नीला लाइट लगवाने का निर्देश दिए।
 
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।