दरभंगा जिला में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर भक्तों ने विभिन्न रूपों में कि भोलेनाथ की आराधना।
दरभंगा। सावन के शुरूआत के साथ ही मिथिला नगरी बाबा भोलेनाथ की आराधना मे लीन हो जाता है। हर गली से महाकवि विद्यापति सहित अनेकों संत कवि की रचनायें हर गली से स्वतः कानों को सुनाई देने लगते हैं। देखा जाए तो मिथिला नगरी में बाबा सर्वत्र विद्यमान हैं। चाहे आप कुशेश्वरस्थान, विदेश्वर स्थान, सिंहेश्वर स्थान, कपिलेश्वर स्थान झा कर बाबा की आराधना करें या फिर लगभग हर मुख्य गली में स्थित शिव मंदिर हजारों की संख्या में भक्त गण जाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं।
कल सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर दरभंगा शहर के बाबा हजारी नाथ मन्दिर,दरभंगा टावर चौक शिव मंदिर, श्यामा मन्दिर स्थित भोलेनाथ मन्दिर, जितुगाछि स्थित शिव मंदिर, रहमगंज शिव मंदिर सहित सभी मन्दिरों को भव्य रूप से सजाया गया था।खास करके दरभंगा शहर के लहेरियासराय स्थित धर्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर संध्या आरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर भगवान के दर्शन किये।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में बड़ी संख्या में भक्त बाबा धाम दर्शन कर जल चढाने के लिए भी जाते हैं। देश के अधिकांश हिस्सों से भक्तगण का काफिला बाबा धाम के लिए कांवर के साथ सुल्तानगंज होते हुए पैदल रवाना होते हैं। इस बार पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ काफी उमर रही थी। क्योंकि कोरोना के कारण दो साल बाद लोग विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर पा रहे हैं। आज के दिन भारी संख्या में महिलाओं ने भी पूजा आराधना किया।
यह तस्वीर दरभंगा के लहेरियासराय स्थित धर्मेश्वरनाथ महादेव मंदिर की है। जहां फूलो और रंग बिरंगी लाईट्स से मंदिर जगमग करता हुआ दिख रहा है। चारो ओर भक्तिमय वातावरण बने रहने के कारण भक्त खुद को भोलेनाथ की आराधना में लीन कर प्राथना करते हुए दिख रहे है। वही जिला भर में हर्षोल्लास के साथ लोगों ने पहली सोमवारी के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना किये। वही विभिन्न स्थानों पर शिव मंदिरो को पहली सोमवारी पर विशेष रूप से सजाया गया था।लगभग सभी मंदिरों पर भक्तों की भीड़ रात्री तक बनी रही।