दरभंगा। एक तरफ मिथिला विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है। वहीं सी.एम.लॉ दरभंगा में भी स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर क्विज कंपटीशन, वाद–विवाद प्रतियोगिता,निबंध प्रतिलेख आदि का आयोजन किया गया है!



इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी सहित बाहर के भी छात्र भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 21 जुलाई तक चलेगा वहीं कई दर्जन छात्र इसमें भाग ले रहे हैं। ज्ञात हो कि यहां के शिक्षक रेखा माथुर निबंध लेखक प्रतियोगिता, फैयाज खान वाद विवाद प्रतियोगिता , शमशाद क्विज प्रतियोगिता,विनय और डॉक्टर रामाशंकर के देखरेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।