ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ की कार्यकारिणी की बैठक में अविलंब संघ के पंजीकरण का निर्णय लिया गया। कुलपति ने इसकी महत्ता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए सबको इस दिशा में गंभीर प्रयास करने का निर्देश दिया। विभिन्न बिंदुओं पर विचारार्थ आयोजित इस बैठक में
निर्णय लिया गया कि जल्द ही संघ की आम बैठक का आयोजन किया जाए।

संघ के अध्यक्ष प्रो शिशिर कुमार वर्मा ने विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती समारोह के मध्य पूर्ववर्ती छात्र संघ का एक विशेष मिलन समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। ज्ञातव्य है कि इस समय विश्वविद्यालय अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है और इस गौरवपूर्ण अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूर्ववर्ती छात्र संघ का विधिवत् गठन और उसका पंजीकरण विश्वविद्यालय और छात्रहित में है और वर्तमान समय में यह प्रत्येक दृष्टिकोण से आवश्यक ही नहीं, अपितु अनिवार्य है।

आज की इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद, संघ के उपाध्यक्ष प्रो पुनीता झा, कोषाध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव डॉ कामेश्वर पासवान व महासचिव डा दिवाकर झा समेत संघ की कार्यकारिणी परिषद् के सदस्यगण प्रो जितेन्द्र नारायण, डॉ अवनि रंजन सिंह, डॉ जिया हैदर तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रो अजयनाथ झा आदि उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत में जहां संघ के अध्यक्ष प्रो शिशिर कुमार वर्मा ने सदस्यों का स्वागत किया, वहीं बैठक के अंत में संघ के महासचिव डॉ दिवाकर झा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।