पूर्वी चंपारण, सिकरहना। राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी (NIA) की टीम ने मंगलवार को ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत केदारनगर, मोहब्बत पुर स्थित एक मदरसा के 24 वर्षीय युवा शिक्षक असगर अली को देश विद्रोही गतिविधियों मे शामिल होने के संदेह मे गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार युवक से करीब आधा दर्जन की संख्या मे पंहूची एनआईए की टीम ढाका थाने में कई घंटो से पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार युवक रक्सौल अनुमंडल के पलनवा थाना क्षेत्र अंर्तगत गाज सीसवनीया का निवासी बताया जाता है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक ढाका बाजार स्थित जामे मस्जिद परिसर मे मस्जिद के नायब इमाम मुफ्ती नेसार के कमरे मे रहता था। इसके कमरा से एनआईए की टीम ने छापामार कर कई उर्दू की किताबें सहित एक डायरी बरामद की है।

मदरसा के दो अन्य मौलाना को भी टीम थाने लायी, मगर पूछ-ताछ के उपरांत दोनो मदरीस को छोड़ दी है। जिस मदरसा से असगर गिरफ्तार किये गये, उक्त मदरसे का नाम मारिया निसवा बताया जाता है। उक्त मदरसा की स्थापना एक जनवरी 2013 मे की गयी थी, जिसमे फिलहाल करीब सौ मुस्लिम छात्राऐं “दर्जा अत्फाल से दौरा हदीस ” तक की तालीमे दी जाती है।