बेलादुल्ला निवासी प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया तथा विज्ञान शिक्षिका डा अंजू की पुत्री प्रेरणा नारायण ने 500 में लाया 462 अंक।

ओवरऑल A1 ग्रेड पाने वाली प्रेरणा ने दरभंगा पब्लिक स्कूल में साइंस संकाय में पाया तृतीय स्थान।

महाविद्यालय में अंग्रेजी, संस्कृत या हिन्दी की प्राध्यापिका बनकर छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारेगी प्रेरणा।

स्थानीय बेलादुल्ला, दरभंगा निवासी डा आर एन चौरसिया तथा डा अंजू कुमारी की सुपुत्री प्रेरणा नारायण ने सीबीएसई 12वीं की आज प्रकाशित रिजल्ट में 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने समाज, परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। दरभंगा पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रेरणा को 500 में 462 अंक प्राप्त हुए तथा ओवरऑल A1 ग्रेड के साथ उसने विज्ञान संकाय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आज दरभंगा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डा मदन कुमार मिश्र, निदेशक विशाल गौरव तथा सुगंधा चौधरी ने प्रेरणा को विद्यालय बुलाया और मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त किया। साथ ही साथ स्कूल के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों ने भी अच्छे रिजल्ट की प्रेरणा को बधाई दी। सी एम कॉलेज के प्रो विश्वनाथ झा, प्रो इंदिरा झा, प्रो मंजू राय, डा प्रीति कनोडिया, डा शशिभूषण भट्ट, डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डा रीता दुबे, डा अब्दुल हई, डा अखिलेश कुमार विभू, डा मनोज कुमार सिंह, डा असदुल्लाह, डा मयंक श्रीवास्तव, डा ललित शर्मा, डा आलोक कुमार, डा रागिनी सिंह, डा सुधांशु कुमार, डा आशीष कुमार बरियार, डा सुरेन्द्र भारद्वाज, डा संदीप कुमार, डा आलोक सिंह, डा संजय कुमार पाल, डा मीनाक्षी राणा, प्रो दिव्या झा व प्रो अखिलेश राठौर सहित फातिमा, शर्मिला, सविता, कल्पना, अर्चना, मदन, डा कीर्ति चौरसिया, शंभू मंडल तथा उमाशंकर आदि ने बधाई एवं शुभकामना व्यक्त की।

प्रेरणा भविष्य में अंग्रेजी, संस्कृत या हिन्दी विषय की प्राध्यापिका बनकर छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारना चाहती है।

ज्ञातव्य है कि प्रेरणा में पहले से ही शिक्षक के गुण दीख पड़ते हैं, जबकि उसका का बड़ा भाई प्रत्यूष नारायण आईजीआईएमएस, पटना में एमबीबीएस तृतीय वर्ष में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, जबकि छोटा भाई प्रणव नारायण दरभंगा पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है। वहीं उसके पिता डा आर एन चौरसिया सी एम कॉलेज में संस्कृत के विभागाध्यक्ष हैं तथा माता डा अंजू कुमारी कोयलास्थान हाई स्कूल में विज्ञान की शिक्षिका हैं।