दरभंगा, ग्राम पंचायत राज सारा मोहम्मद के अंतर्गत ग्राम सारा मोहनपुर में डॉ विजय कुमार मिश्र एवं सुरेश साह, सानू साह व गणेश साह के बीच आपसी लेनदेन को लेकर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज के गणमान्य लोगों के बीच बैठकर पंचायत की जा रही थी। जिसमें दोनों पक्ष के बातों को सुना जा रहा था सारी बातें सुनने के बाद मामला प्रकाश में आया कि यह मामला पैसे के लेनदेन एवं किए गए फर्जीवाड़ा का है। जिसमें सभी के सामने डॉ विजय कुमार मिश्र ने यह कबूल किया कि हम और हमारे भाई विनय कुमार मिश्र नौकरी के नाम पर 2 – 2 लाख रुपये कुल 10 लाख 5 लोगों से लिया । जब लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र व चेक बोन्स मिला तो लोगों ने इसका विरोध किया।
15 .7.2022 को दिन के लगभग 10: 30 बजे पंचायत स्थल पर सदर थाना के शक्ति कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पंचो के बीच पहुंचे और वहां बैठे सभी पंचों से पूछा कि क्या मामला है। वहां उपस्थित पंचों के द्वारा डॉ विजय कुमार मिश्र एवं डॉ विनय कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किए गए लेनदेन एवं फर्जीवाड़ा से उन्हें अवगत करवाया गया सभी बातों को सुनने के बाद शक्ति कुमार सिंह के द्वारा वहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज के अन्य गणमान्य लोगों को कहा गया कि आप लोग थाना पर सुरेश शाह सानू कुमार एवं गणेश महोत्सव को लेकर लेनदेन एवं फर्जीवाड़ा का जो भी कागजात है उसको लेकर आइए वहीं बैठ कर इस मामला का हल किया जाएगा और अपने साथ डॉक्टर विजय कुमार मिश्र को हो रही पंचायत से उठाकर गाड़ी पर बैठा कर थाने ले गए तत्पश्चात कुछ समय बाद जनप्रतिनिधियों एवं पंचों के साथ इन तीनों सुरेश साह ,सानू कुमार एवं गणेश महतो के साथ सदर थाना पहुंचे तो कुछ ही देर बाद 2 जीप के साथ विश्वविद्यालय थाना की पुलिस आई और डॉक्टर विजय कुमार मिश्र सहित तीन व्यक्ति सुरेश साह, सानू कुमार एवं गणेश महतो को जीप में बैठाकर विश्वविद्यालय थाना लेकर चली गई उसके पश्चात हम लोग पंचायत प्रतिनिधि विश्वविद्यालय थाना पहुंचे तब थाना प्रभारी से जानकारी मिली कि इन लोगों को अपहरण के केस में गिरफ्तार किया गया है। और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जोकि सरासर गलत है। और 3 लोगों पर लगाया गया अपहरण का केस भी झूठा है।
सभी जनप्रतिनिधियों मुखिया विभा देवी , उप सरपंच संजय कुमार महतो उप मुखिया पंचायत समिति सदस्य सरपंच नीलम देवी आरती कुमारी पंचायत समिति सदस्य रिंकी देवी वार्ड सदस्य राधा देवी वार्ड सदस्य नसीना ,पार्वती देवी ,नजमा खातून ,शोभा , देवी रंजू देवी सभी एसएसपी कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा और उन्होंने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो सके और निर्दोष लोगों को बरी किया जाए एवं डॉ पर कानूनी कार्रवाई कर इस मामले की तहकीकात की जाए।