बिहार विधान परिषद सदस्य हरि सहनी ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण सहित निषाद समाज के हक में जो भी लड़ाई लड़नी होगी इसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। शपथ ग्रहण करने के बाद दरभंगा पहुंचे हरि सहनी ने कहा कि देश की आजादी के 75 वे साल में संपूर्ण देश अमृत महोत्सव मना रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आजादी की लड़ाई में जान न्योछावर करने वाले देश के ऐसे गुमनाम नायकों को जिन्हें जानबूझकर छोड़ दिया गया था और कुछ अनजान बस छूट गए थे उन सभी को खोजकर सम्मानित कर रही है। जिसमें मैं पूरी तन्मयता से शामिल होकर इस ऐतिहासिक कार्य को सफल बनाने में सहयोग करता रहूंगा।

ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण करने से पूर्व हरि सहनी ने मुजफ्फरपुर स्थित जुब्बा सहनी पार्क जाकर अमर शहीद जुब्बा सहनी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। दरभंगा पहुंचने पर सुबह से ही उनको शुभकामना देने वालों का तांता लगा रहा। लोगों ने कहा कि विधान पार्षद हरि सहनी ने मिथिला परंपरा के अनुसार मैथिली में और मिथिला परिधान पाग, दुपट्टा, मखाना, और पान के साथ शपथ ग्रहण करके मिथिला का मान संपूर्ण प्रदेश में बढ़ाया है।

ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण करने के कार्यक्रम में दरभंगा से सैकड़ों कार्यकर्ता पटना गए थे। बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार, विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने पटना में एवं कई केंद्रीय मंत्री, कई बिहार सरकार के मंत्री, यूपी के मंत्री, कई सांसद, पूर्व मंत्री आदि ने फोन पर हरि सहनी को बधाई दिया है।