दरभंगा, अ.भा. हिन्दू जागरण सेवा समिति दरभंगा के तत्वधान में साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और भंडारा कार्यक्रम मनोकामना मंदिर प्रांगण में दूसरे सप्ताह का आयोजन भक्त जनों के सहयोग से हुआ संपन्न।छिट पुट वर्षा के बीच भी श्रद्धालुओं का जोश और जज्बा बरकरार रहा।
हजारों की संख्या भक्त जनों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर माहौल भक्ति मय बना दिया।लगभग साढ़े सात बजे से भजन गायक विपिन मिश्रा एवँ उनकी टीम ने भक्तो में जोश का संचार भर दिया। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भंडारा निर्माण श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए सामग्रियों से ही करवाया गया।
भंडारा व्यवस्था से लेकर निर्माण, सफाई आदि में संगठन के सदस्य गणों में राजीव सिंह,मानव झा, संजीव सुधाकर, राहुल झा, सुनील गराई, बबलू पजियार,राजकुमार सिंह,अशोक श्रीवास्तव राजकुमार नायक,सुजीत कुमार,सौरभ झा,उमेश मिश्र बालेंदु झा,गिरधर गोपाल, जय किशुन राउत,सुभ्रेंद्र कुमार,प्रदीप मंडल, रमन महतो,विनोद यादव, रोहित मंडल, दीपू मंडल, अमर नाथ गामी,राजेश पूर्वे,राकेश कुमार मिथुन,राजू मंडल,अमन भारद्वाज,धीरज झा,राजीव कुमार लालू,जुगनू झा,प्रशांत धीरज,त्रिलोक जी,विजय पूर्वे,राजीव रंजन,संजीव ठाकुर,नीतू झा, ममता देवी,रेखा भारती,रंजीता देवी, दिनेश आनंद,अरुण शर्मा,मनोज गुप्ता,सोनी कुमारी, धर्मेश ठाकुर,दुर्गेश पटेल,अमित चौबे, धीरज आदि सबों के संयुक्त सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।