दरभंगा शहर में पुलिस ने की दो घरों में भयंकर छापेमारी। जहां जानकारी के मुताबिक माँ और बेटा मिलकर कर रहे थे शराब का अवैध कारोबार। एलटीएफ की टीम ने छापेमारी कर किया बेटे को गिरफ़्तार। लड़के की मां भागने में रही सफल।

जी हाँ लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज अनहरिया बाग से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वही यहाँ से दो घरों से शराब की बरामदगी भी की गई है। मौके पर से शराब के साथ लाइट हाउस के पास के निवासी स्वर्गीय महेश महतो के पुत्र दीपक महतो को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया वही इसकी माँ जो बेटे के साथ ही शराब का कारोबार किया करती थी वो भागने में सफल रही। शराब के साथ गिरफ्तार लड़के को लहेरियासराय थाना लाया गया है जहाँ आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

वहीं शहर में दूसरी जगह भी जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में शराब मिला है। लेकिन मौका पाकर और भनक लगते ही वहां भी शराब कारोबारी और दूसरी महिला भी भागने में कामयाब रही। इधर इस सम्बंध में अफरोज अहमद ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। जिसमें कुल 32 लीटर शराब बरामद किया गया है।