दरभंगा। भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गवर्निंग काउंसिल का सदस्य नामित किया है। इस आशय की सूचना भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सचिव डा पंकज मित्तल ने कुलपति को पत्र के माध्यम से दी है। विदित हो कि माननीय कुलपति का गवर्निंग काउंसिल के माननीय सदस्य रूप में कार्यकाल 2 वर्षों का होगा। यह मनोनयन पूर्वी जोन के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों में से हुआ है।
कुलपति को प्राप्त इस सम्मान से पूरे विश्वविद्यालय परिवार एवं शिक्षा जगत में हर्षोल्ल्लास है। कुलपति के मनोनयन से मिथिला विश्वविद्यालय सहित बिहार एवं पूर्वी जोन के अन्य विश्वविद्यालयों को भी कुलपति के अनुभव एवं दूरदर्शिता का लाभ प्राप्त होगा।विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है।
विदित हो कि बिहार के महामहिम राज्यपाल- सह- कुलाधिपति महोदय ने वर्ष 2021 में कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को बिहार का सर्वश्रेष्ठ कुलपति के रूप में भी सम्मानित किया था। गवर्निंग काउंसिल के सदस्य बनाये जाने पर माननीय कुलपति महोदय को प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा, कुलानुशासक डॉ. अजयनाथ झा, डीएसडब्ल्यू डॉ. विजय कुमार यादव, कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद, सीईटी-बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. बी एस झा, डॉ. अवनि रंजन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मियों ने बधाई दी है।