दिनांक 26 जुलाई, एम एल एस एम कॉलेज परिसर दरभंगा।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा के सभागार में संगीत विभाग अंग्रेजी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जहां प्रथम दिन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर मंजू चतुर्वेदी ने किया।

26 से 28 जुलाई तक जारी इस कार्यक्रम के उद्घाटन के क्रम में प्रधानाचार्य मंजू चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती वर्ष के आलोक में विश्वविद्यालय के सतत विकास को रेखांकित करते हुए स्पष्ट किया कि कुलपति महोदय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सारस्वत संस्कार का जागरण होता है। ध्वनी ही सृष्टि का मूल है। ध्वनि में जब संगीतात्मिकता का समावेश हो जाता है तब ध्वनि अमृतमयी हो जाती है। उदयाचल से अस्ताचल तक सूरज जीवनोत्कर्ष का गीत सुनाता रहता है।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.कालिदास के संचालन में समन्वयक डॉ.ममता रानी ठाकुर ने अपने उदगार व्यक्त किया। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रनाथ मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने संगीत, नृत्य एवं अभिनय की प्रस्तुति के साथ-साथ अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ.ऋषिकेश पाठक, वर्सर विनय कुमार झा, हिंदी विभाग के डॉ रामचंद्र सिंह, उर्दू विभाग के जेबा प्रवीण, मैथिली विभाग की डॉ उषा चौधरी, वनस्पति विभाग के डॉ अमिता मिश्रा, उर्दू विभाग कमालिया, राम कुमार मिश्रा, भास्कर नाथ ठाकुर और डॉ. विजय शंकर झा उपस्थित रहे।

आज के कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. सुधीर कुमार एवं सुधीर कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय योगदान दिया।