दरभंगा। एल एन.एम.यू दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गवर्निंग बॉडी का सदस्य बनाये जाने पर एम.आर.एम. कॉलेज दरभंगा के शिक्षकों ने हर्ष व्य है। प्रधानाचार्य डॉ रूप कला सिन्हा ने कहा है कि इस सम्मान से विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ी है।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गजाला उर्फी ने कहा है कि कुलपति के गतिशील नेतृत्व में इस विश्वविद्यालय के विशिष्ट पहचान कायम हुई है संघ के उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा ने कहा है कि कुलपति की पारदर्शिता पूर्ण कार्य शैली छात्रों की समस्या के प्रति संवेदन शीलता प्रशंसनीय हैं।

नैक समन्वयक डॉ नीतू कुमारी डॉ किरन डॉ. सांवली मित्रा डॉ एन. चंदा डॉ. चेतना डॉ सरिता डॉ संगीता प्रो. कालीचरण डॉक्टर अंजली डॉ आदिति लाल आदि शिक्षकों ने कहा कि इससे मिथिलाविश्वविद्यालय गौरवान्वित हुई है।