दरभंगा में आज बिहार के डीजीपी एस के सिंघल पहुंचे। आज यहां मिथिला प्रक्षेत्र के तीनो जिले दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के एसएसपी के साथ आईजी उपस्थित के साथ बेहतर पुलिसिंग के लिए समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में किया।
बैठक के बाद डीजीपी ने मिडिया से बात करते हुए कहा की तीनो जिले से आये एसएसपी को निर्देश दिया गया है की पुलिस का पब्लिक के साथ बेहतर रवैया हो और हमारी पुलिसिंग और भी बेहतर कैसे हो ें सभी विषयो पर चर्चा किया गया।
वही फुलवारी शरीफ मामले में डीजीपी ने कहा की इस पर जाँच किया जा रहा है। बहुत सारे नंबर बाहर के मिले है सभी बिंदुओं पर जाँच किया जा रहा है। अब ये जाँच ani के पास है और हमारी पुलिस हर संभव मदद उनको कर रही है।