सीईटी-बी.एड.-2022 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए सीईटी-बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा में उर्तीर्ण अभ्यर्थियों का ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया 25.07.2022 से आरंभ है,जो 04.08.2022 तक चलेगी।

सीईटी-बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर ऑनलाइन पंजीयन एवं महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन करना भी शुरू कर दिया है। दिनांक 27.07.2022 की शाम चार बजे तक 33098 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है और 18425 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए अपना पंजीयन शुल्क भी जमा कर दिया है। अबतक किये गये पंजीयन में अभ्यर्थियों का प्रथम वरीयता के आधार पर सबसे ज्यादा झुकाव गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, समस्तीपुर में है। अबतक 7472 अभ्यर्थियों ने अपना पहला च्वाइस गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, समस्तीपुर को चुना हैं।

कुल अभ्यर्थियों में गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, तुर्की, मुजफ्फरपुर के लिए 7382, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, गया के लिए 6271, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, भागलपुर के लिए 6014, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, पटना के लिए 5247, वूमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना के लिए 4359 ने इन सरकारी महाविद्यालयों को अपना पहला च्वाइंस चुना हैं। इस प्रकार यथावत अन्य महाविद्यालयों/संस्थानों के चयन की प्रक्रिया आरंभ है।

दो वर्षीय सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए कॉल सेंटर कार्य कर रहा है। ऑनलाइन काउंसिलिंग करने में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की कुछ भी परेशानी होती है तो अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चार हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com इस प्रकार हैं। ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया इतना सरल है कि अभ्यर्थियों को पंजीयन करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।

प्रो. मेहता ने बताया कि दिनांक 11.08.2022 को वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी। दिनांक 11.08.2022 से 22.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। इसके बाद दिनांक 12.08.2022 से 26.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन करवाएंगे। इसके बाद नामांकन हो सकेगा।