छात्र अपने महाविद्यालयों, आसपास की गलियों- सड़कों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को घर की तरह रखें स्वच्छ- प्रधानाचार्य।

सी एम कॉलेज के एनसीसी व एनएसएस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, बर्सर, प्रो मंजू, डा श्रीवास्तव व प्रो अखिलेश में रखें विचार।

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्थापना की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में सी एम कॉलेज, दरभंगा के एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के तत्वावधान में *स्वच्छता जागरुकता रैली सह वृक्षारोपण कार्यक्रम* का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल, बर्सर डा आर एन चौरसिया, आयोजन समिति के संयोजक प्रो मंजू राय, एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश कुमार राठौर, आयोजन समिति के सदस्य डा सुरेन्द्र भारद्वाज व डा संदीप कुमार, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, कौशल, सत्यम व गौरव सहित 60 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।

स्वच्छता जागरुकता रैली को प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल तथा संयोजक प्रो मंजू राय ने हरी झंडी देकर विदा किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया के निर्देशन में आयोजित रैली का नेतृत्व डा संदीप कुमार तथा डा सुरेन्द्र भारद्वाज में किया। रैली में कैडेट एवं स्वयंसेवकों ने स्वच्छ रहें- स्वस्थ रहें, क्लीन दरभंगा- ग्रीन दरभंगा, पेड़ लगाओ- जीवन बचाओ, स्वच्छ समाज- स्वस्थ समाज आदि प्रेरक नारा लगाते हुए किलाघाट, मशरफ बाजार, शिवाजीनगर, लालबाग, मिलान चौक व उर्दू बाजार आदि मोहल्लों में जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्त्व से अवगत कराते हुए स्वस्थ रहने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी।

प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से अपने घर की तरह महाविद्यालयों, गलियों- सड़कों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने सबसे अपने जन्मदिन, पर्व- त्योहारों तथा शादी-ब्याह आदि मौकों पर अधिकाधिक पेड़-पौधे लगाने की वकालत करते हुए कहा कि इससे धरती हरी-भरी रहेगी तथा पर्यावरण भी शुद्ध होगा। पेड़-पौधे हमारी जिंदगी को स्वस्थ एवं लंबी रखने में सक्षम है। छात्र जीवन सीखने की अवस्था है, जिसका प्रभाव पूरे जीवनकाल पर पड़ता है। वे कक्षा में सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही समाजसेवा के माध्यम से व्यावहारिक जानकारी भी प्राप्त करते रहें।

कार्यक्रम के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास माना जाता है। स्वच्छ वातावरण से हमारी कार्य क्षमता बढ़ती है तथा स्वास्थ लाभ भी होता है। यही कारण है कि पर्व- त्योहारों व शादी- व्याह आदि अवसरों पर हम पारिवारिक एवं सार्वजनिक स्वच्छता अभियान चलाते हैं। पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं जो धरती के श्रृंगार एवं प्राणवायु ऑक्सीजन से वास्तविक जनक हैं।
प्रो मंजू राय ने भी छात्र- छात्राओं को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के महत्व बताते हुए उनसे समाजसेवा करते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में अनेक पेड़ लगाए गए।

आगत अतिथियों का स्वागत एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश कुमार राठौर ने किया।