दरभंगा। आज दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी किलाघाट के प्रांगण से हजारों की संख्या में इमाम हुसैन के चाहने वाले परंपरागत तरीके से किलाघाट,दरभंगा टावर, मिर्जापुर,नाका नंबर 5 होते हुए भीका शाह सलानी मजार पहुंचे। जहां से मिट्टी लेकर पुनः किलाघाट मदरसा हमीदिया पहुंचे जहां आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी के सदर डब्बू खान, सचिव रुस्तम कुरैशी, कोषाध्यक्ष पप्पू खान, वार्ड संख्या 30 के पूर्व वार्ड पार्षद नाफिसुल्हक रिंकू, सरपरस्त जहांगीर कुरेशी,पप्पू खान, मोहम्मद गुलजार के साथ दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे ।

मोहर्रम के जुलूस को सुरक्षा मुहैया करता हुआ दरभंगा प्रशासन का दल बल भी साथ दिखा। इमाम हुसैन का मरसिया बजाता हुआ,लाठी खेलते हुए खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ दिखे!आपको बताते चलें कि दरभंगा शहर में मोहर्रम एक अलग अंदाज में बड़े पैमाने पर होता है। जो 2 सालों से लगभग बंद था, शायद इसलिए भी काफी भीड़ दिखी।