बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ,पटना ने एमबीबीएस तृतीय वर्ष के मेडिकल- छात्र प्रत्यूष नारायण को किया सम्मानित।

देश- विदेश में मेडिकल की सर्वोत्तम पढ़ाई कर अपने समाज और राष्ट्र की करूंगा बेहतरीन सेवा- प्रत्यूष नारायण।

+2 कोयलास्थान हाई स्कूल, दरभंगा की विज्ञान- शिक्षिका डा अंजू कुमारी के पुत्र प्रत्युष उत्कृष्टता प्रमाण पत्र, मेडल, मोमेंटो तथा नगद राशि से सम्मानित।

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे तथा महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के हाथों सम्मानित होकर प्रत्यूष हुआ हर्षित।

परिवार, संबंधियों, पड़ोसियों एवं परिचितों के बीच हर्ष का माहौल, परिवार को मिल रहा है ढेरों बधाइयां।

बेलादुल्ला, दरभंगा निवासी डा अंजू कुमारी तथा डा आर एन चौरसिया के बड़े पुत्र प्रत्यूष नारायण को बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पटना में 31 जुलाई, 2022 (दिन रविवार) को अपराह्न काल में आयोजित शिक्षक मेधावी संतान के तहत मेधा सम्मान समारोह- 2022 में संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय तथा महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र, मेडल, मोमेंटो तथा 2000 रुपए नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज, पटना में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र के रूप में मेडिकल की पढ़ाई सुचारू रूप से करने वाले प्रत्यूष नारायण ने सम्मान पाकर प्रसन्नता का अनुभव करते हुए कहा कि मैं देश- विदेश में मेडिकल की सर्वोत्तम पढ़ाई कर अपने समाज और राष्ट्र की बेहतरीन सेवा करूंगा। उसने कहा कि संघ द्वारा सम्मान पाकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान से मुझे जीवन में और बेहतरीन सफलता पाने का हौसला अफजाई हुआ है। सम्मान की प्राप्ति से मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है कि मैं और भी बेहतर से बेहतरीन चिकित्सीय पढ़ाई कर अपने परिवार, समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करु।

सम्मान समारोह में सम्मिलित प्रत्यूष की मां डॉ अंजू कुमारी ने कहा कि बच्चों के सफल एवं सम्मानित होने से माता-पिता में स्वभाविक रूप से प्रसन्नता एवं गर्व का भाव उत्पन्न होता है। जब समाज के बच्चे अच्छा करते हैं तो उसका सकारात्मक प्रभाव एवं हौसला समाज के अन्य बच्चों एवं अभिभावकों को भी मिलता है। इससे संबंधियों, पड़ोसियों व परिचितों को भी जीवन में आगे बढ़ने तथा सफल होने का उत्साह एवं जज्बा स्वाभाविक रूप से जागृत होता है। डॉ अंजू ने कहा कि एक माता के रूप में मुझे आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरणा मिली है।

प्रत्यूष के पिता एवं सी एम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने कहा कि हमलोग जैसे मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे किसी भी क्षेत्र में जब अच्छा करते हैं तो दूसरे परिवारों के अभिभावकों एवं उनके बच्चों का उत्साहवर्धन एवं हौसलाअफजाही स्वतः होता है। ऐसी सफलता एवं सम्मान से विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में पीछे छूटे लोग भी समाज की मुख्यधारा में आने हेतु खुद प्रयास करने लगते हैं। मैं बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिनके सदस्यों ने बड़े स्तर पर शिक्षकों के सफल बच्चों एवं उनके अभिभावकों को पटना बुलाकर सम्मानित करने का काम किया है।

ज्ञातव्य है कि प्रत्यूष नारायण 2019 में मेडिकल कॉलेज में नामांकन हेतु आयोजित राष्ट्र स्तरीय नीट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्तकर आईजीआईएमएस में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ किया था, जिसे बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय तथा महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने स्वयं सम्मानित किया है।

परिवार को बधाई एवं शुभकामना देने वालों में डा शंभू शरण, डा राजीव कुमार, प्रो मुश्ताक अहमद, प्रो इंदिरा, प्रो मंजू, डा सविता, डा सुरेंद्र, डा प्रीति, डा ज्योति, डा शशिभूषण, डा सुधांशु, डा मनोज, डा अब्दुल, प्रशांत, डा मित्रनाथ, डा भक्तिनाथ, डा सोनी, सुगंधा चौधरी, प्रशांत कुमार झा, आर्य शंकर, सौरभ गिरी, कौशल किशोर, विपिन- वनद्वार, राजेश पंडित, डा रंभा कुमारी, डा आर के राही आदि के नाम शामिल हैं।