छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही विवि प्रशासन -आइसा
समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में गुंडागर्दी करवाने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य पर कारवाई हो – सुनील।
नई शिक्षा नीति व विवि के सवाल पर 5 होगा शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रदर्शन – प्रिंस
विवि हिंदी विभाग के प्राध्यापक पर ठोस करवाई करे विवि प्रशासन – मयंक
दरभंगा 2 अगस्त 2022, पीजी प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर, MBA 4th सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने, स्नातक के रिजल्ट में हुए धांधली की जांच कर अधिकारी पर करवाई करने, शहर के प्रीमियम कॉलेज में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति करने, कॉलेज विभाग में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने, मिथिला विवि में अधिकारी की मनमानी पर रोक लगाने, व एक ही अधिकारी को कई पड़ देने, विवि स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्राध्यापक पर करवाई करने, विवि में निजी डाटा सेंटर की मान्यता खत्म कर सरकारी डाटा सेंटर की स्थापना करने, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक पर करवाई करने तथा अधिकारी व कर्मचारी पर करवाई करने, बीआरबी कॉलेज के बाहरी तत्वो द्वारा शैक्षणिक माहौल को भंग करने, बीआर बी कॉलेज में परीक्षा के दिन हो रहे आन्दोलन पर ठोस करवाई करने, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य पर करवाई करने, आर बी कॉलेज दलसिंग्सराय में वाणिज्य, म्यूजिक, की पढ़ाई शुरू करने, उमा पांडे कॉलेज पूसा में कॉमर्स, भौतिकी, संगीत, व संस्कृत की पढ़ाई शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज आइसा मिथिला विवि कमिटी के द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन जुलुश बाबा नागार्जुन मूर्ति से निकलकर विवि पहुचा जहा अधिकारियों को न देख आक्रोशित हो गया। तथा जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई।
मार्च का नेतृत्व आइसा जिला सह सचिव राजू कर्ण, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष लोकेश राज, मनीषा कुमारी, सबा रौशनी, नागमणि कुमार, निखिल कुमार ने किया। प्रदर्शन के दौरान प्रॉक्टर व उप कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक के साथ वार्ता हुई लेकिन सम्मानजनक वार्ता नही होने के कारण वार्ता नही हो पाई। जिसके बाद आक्रोशित छात्रो में कुलपति आवास घेराव का आवाहन किया। जिसके बाद कुलसचिव महोदय से वार्ता हुई।
विवि में आइसा समस्तीपुर जिला अध्यक्ष लोकेश राज की अद्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आज आज विवि दलाल और बिचौलिया के दबदबे में फस गया हैं। अधिकारी व प्रधानाचार्य की मनमानी चरम पर है। समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य खुलकर गुंडागर्दी करने वाले को समर्थन कर रहे है। कॉलेज में अशलील गाना हरकत की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने विवि प्रशासन से मांग किया कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्यकाल की जांच कराते हुए उन्हें तत्काल प्रधानचार्य के पद से मुक्त किया जाय।
वही आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लाकर विवि को बर्बाद करने की साजिश रच डाली है। मिथिला विवि के अंदर छात्रो का रिजल्ट सही से प्रकाशित नही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर रिजल्ट के मश्ले पर पूरे देश मे मिथिला विवि को बदनाम करने की साजिश रची जा रही हैं। आज पूरे देश मे पुनः मिथिला विवि को बदनाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट का समय पर प्रकाशन हो साथ ही रिजल्ट में गरबरी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी पर ठोस करवाई हो। तथा परीक्षा विभाग में दलालों के प्रवेश पर रोक लगे, अन्यथा 5 मई को शिक्षा मंत्री का घेराव किया जाएगा।
वही आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि आज मिथिला विवि के अंदर हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक ने शिक्षक -छात्र के रिश्ता को शर्मसार किया है। लेकिन आज तक उस पर कोई करवाई नही हो रही है। आज पूरे देश मे इस मिथिला विवि के प्रति सवाल बना हुआ है। लेकिन विवि प्रशासन करवाई के भाग रही है। जबकि विभाग के छात्र-छात्रा के द्वारा आवेदन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन आज प्रधायक को बचाने का काम कर रही है। अगर समेय रहते करवाई नही होता है तो आइसा इस सवाल पर आन्दोलन को तेज करेगी।
वही लोकेश राज व मनीषा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कुछ छात्र संगठन के लोग बीआरबी कॉलेज में गुंडागर्दी कर रहे है। और महाविद्यालय व विवि प्रशासन मुख दर्शक बनी हुई है। उन्होंने कॉलेज के अंदर अराजकता का माहौल पैदा करने वाले पर करवाई की मांग की है।
प्रदर्शन में हम्माद हाशमी,एहसान, निखिल कुमार, विद्यानद कुमार, कौशल कुमार, दिवाकर कुमार, साजन कुमार, सिदार्थ कुमार, केशव कुमार चौधरी, अरुण कुमार, संतोष रजक, साकेत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक यदुबन्सी, रौशन यादव, दीपक कुमार,धीरज कुमार, बिट्टू कुमार, अमरेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
अंत मे कुलसचिव महोदय के साथ सम्मानजनक वार्ता हुई। सभी मांगो पर त्वरित करवाई करने का अस्वासन दिए।