डॉक्टर ब्रह्मानंद सिंह की स्मृति में श्रद्धा अर्पण कार्यक्रम ब्रह्मानंद कला महाविद्यालय रहमगंज कला महाविद्यालय रहमगंज दरभंगा के सभागार में आयोजित किया गया।

भारत के आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत छोड़ो आंदोलन के नायक, राष्ट्र चेतक, लोकोपकारक ,प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर ब्रह्मानंद सिंह के स्मृति में “श्रद्धा अर्पण” ब्रह्मानंद कला महाविद्यालय परिवार की ओर से महाविद्यालय के सभागार में भव्य रूप से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता कुंवर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉक्टर राम विनोद सिंह ने की।

मुख्य अतिथि श्री जीवेश मिश्र, मंत्री बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर सिंह, कुलसचिव डॉक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह एवं अध्यक्ष डॉ राम विनोद सिंह को प्रोफेसर अरुणिमा सिन्हा, डॉक्टर मधुरिमा सिन्हा ने चादर ,माला, पुष्पगुच्छ,आरती और चंदन से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं डॉक्टर ब्रह्मानंद सिन्हा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के माननीय श्रम संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश मिश्र ने कहा महान स्वतंत्रता सेनानी ,भारत छोड़ो आंदोलन के नायक, राष्ट्रवादी चिंतक एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ब्रह्मानंद सिन्हा के स्मृति में श्रद्धा अर्पण कार्यक्रम में आने से मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। ऐसे राष्ट्रभक्त, समाज सेवी, समाजवादी चिंतक ब्रह्मानंद बाबू आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके द्वारा स्थापित कुंवर सिंह महाविद्यालय एवं ब्रह्मानंद कला महाविद्यालय के विकास के लिए, मिथिला का बेटा होने के नाते मेरा प्रथम दायित्व है। समाज के विकास के लिए यह अति आवश्यक है।

कामेश्वर सिंह संस्कृत दरभंगा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा ऐसे महान देशभक्त द्वारा स्थापित ब्रह्मानंद कला महाविद्यालय का विकास होना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कामेश्वर सिंह संस्कृत दरभंगा विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव डॉक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा डॉक्टर ब्रह्मानंद सिन्हा साहित्य और कला में विशेष रूचि रखते थे और वे सच्चे राष्ट्रवादी थे। ऐसे महान व्यक्तित्व द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना हम लोगों का कर्तव्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंवर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य प्रोफेसर राम विनोद सिंह ने विस्तार से डॉक्टर ब्रह्मानंद सिंह का व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालें।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुणिमा सिन्हा आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहाआज हमें गर्व गर्व है अपने पिता डॉ ब्रह्मानंद सिन्हा स्मृति में श्रद्धा अर्पण करते हुए। उनके द्वारा किए गए कार्य को मैं सदा आगे बढ़ाते रहेंगे।
जीसस एंड मैरी के प्राचार्य डॉक्टर मधुरिमा सिन्हा ने कहा मैं अपने पिता डॉक्टर ब्रह्मानंद सिंह के प्रेरणा से ही शिक्षा के द्वारा समाज सेवा कर रही हूं।

कार्यक्रम के संयोजक एवं विषय परिवर्तक डॉ अशोक कुमार सिंह ने भारत के आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर डॉक्टर बी एन सिन्हा के स्मृति में श्रद्धा अर्पण करते हुए कहा मिथिला के संस्कृति के धरोहर बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए अमूल्य उपहार है। संगीत, कला ,साहित्य एवं संस्कृति का प्रमुख केंद्र मिथिला है। प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर ब्रह्मानंद सिंह ने देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के नाम पर कुंवर सिंह महाविद्यालय एवं ब्रह्मानंद कला महाविद्यालय स्थापना कर मिथिला के विकास के लिए एक अध्याय जोड़ दिए।डॉक्टर ब्रह्मानंद सिंह के स्मृति में आयोजित “श्रद्धा अर्पण” ,कार्यक्रम में कोरोना के वीर योद्धाओं अरुण शर्मा , नवीन सिन्हा पत्रकार एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हरि दामोदर सिंह को माननीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष डॉक्टर गोपी रमन सिंह, ब्रह्मानंद कला महाविद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य वीरेंद्र नारायण सिंह,ने भी संबोधित किया और ऐसे अवसर पर अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ भरत प्रसाद, डॉक्टर अलख निरंजन सिंह ,कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापक वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्राध्यापक डॉ अरुण कुमार सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट एवं वित्तीय परामर्श के सदस्य अरविंद कुमार सिंह, खैरा निवासी विजय कुमार सिंह, कैलाश सिंह, डॉ प्राची मारवाहा, डॉक्टर बिंदु चौहान ,डॉक्टर गुंजन कुमारी, डॉ रश्मि शर्मा, समाजसेवी लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ पप्पू, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर राजा बाबू यादव, जल पुत्र संजीव कुमार सिंह, त्रिभुवन सिंह राठौड़, राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, चंदन सिंह, उपासना सिंह एवं कुंवर सिंह महाविद्यालय के निर्माण में दाता परिवार के सदस्यगण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित होकर डॉ ब्रह्मानंद सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

यशस्वी एवं शिल्पीकार डॉक्टर ए डी एन सिंह मंच संचालन कर सबको मंत्रमुग्ध किए।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री यशराज-निदेशक निदेशक जीसस एंड मैरी एकेडमी
लहेरियासराय ने की।अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।