दरभंगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, हिन्दी विभाग के सहायक प्राचार्य पर एक छात्रा ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है,छात्रा का कहना था कि उक्त प्राचार्य रात में whatsup पर कॉल कर करते है परेशान, छात्रा के लगाये गए आरोपों के बाद कुलपति ने दिए मामले की जांच के आदेश।

इसी विषय को लेकर उक्त हिन्दी विभाग के सहायक प्राचार्य ने किया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस। मामले को लेकर प्रोफेसर ने बताया कि यह सब गलत है मुझ पर आरोप लगाया जा रहा। उन्होंने बताया यह सब बात झूठा है।

अब इस मामले में कौन सच्चा है और कौन झूठा यह तो वक्त ही बताएगा। मगर अभी दोनों ही पक्षों ने अपनी बातें रखीं है और छात्रा के लगाये गए आरोपों के बाद कुलपति ने दे दिए हैं मामले की जांच के आदेश।