दरभंगा। जनप्रतिनिधियों ने अव्यवस्था के खिलाफ आक्रोश जताया। प्रथम पाली प्रशिक्षण दो बजे समाप्त होने के बाद अधिकांश समिति सदस्य बिना भोजन नाशता के ट्रेनिंग से बाहर निकल गये। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर विरोध प्रकट कर नारे बाजी करने लगे। कुछ समिति सदस्य कैमरे के सामने न आकर अंदर से अव्यवस्था को लेकर आक्रोशित दिखे वहीं अधिकांश सदस्यों ने अपनी बात मिडिया के सामने रखी।

पंचायत समिति शकील खान, श्याम कुमार शर्मा,उषा देवी,मनोज कुमार सिंह, सीमा देवी,कोशल्या देवी,नैनो देवी,इम्तेयाज अहमद गुड्डू, बिदुर झा,मोहम्मद अरसी अन्य का आरोप था कि सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के प्रशिक्षण की व्यवस्था पंचायती राज विभाग की ओर से नहीं किया गया है।

अस्थुआ पंचायत समिति सदस्य श्याम कुमार शर्मा ने कहा सरकारी पत्र का हवाला देकर कहा कि दो सौ रूपया का भोजन देने का आदेश है जो मानक के अनुरूप नहीं है। समापन के दिन भोजन के बदले नास्ता यह कहकर दिया जाना की सोमवार को फेस्टीवल है यह उचित नहीं है।तीन दिन बाद भी समिति को विभाग का फ़ोल्डर अप्राप्त है। प्रशिक्षणकर्ता को दो सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से यात्रा भत्ता देना है लेकिन इस दिशा में अबतक राशि अप्राप्त होने के साथ मात्र प्रति समिति को दो सौ रूपये देने की बात सामने आ रही है।

इस सबंध में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी मधुकांत प्रसाद ने बताया है कि सोमवार के प्रशिक्षण में पंचायत समिति विलंब से आने के बाद नाश्ता करके चले गये।पिछले दो दिन के प्रशिक्षण में उनके साथ पहुंचे स्वजनों ने भी भोजन किया है।
इधर इस व्यवस्था के खिलाफ डीएम व बीडीओ पंचायत समिति सदस्य व उनके प्रतिनिधियों में राजा पासवान, अरशी अहमद,विधापति झा,कन्हैया मिश्र, कारी सहनी,हसरत प्रवीण,नगीना देवी ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपकर कहा है कि प्रशिक्षण के नाम पर महज खाना पूर्ति किया गया है इसलिए दोबारा व्यवस्थित ठंग से जनप्रतिनिधि के सम्मान में ट्रेनिंग कराया जाए।