वार्ता करवाने की अपील, विवि के कुलपति-कुलसचिव के कार्यकाल की जांच हो।

दरभंगा 4 अगस्त 2022, नई शिक्षा नीति आज पूरे शिक्षा जगत को निजीकरण की ओर धकेल रही है। आज बिजर जैसे राज्य में जहा शिक्षा का डर बहुत कम है आज भी समाज मे दलित-गरीब के बच्चे शिक्षा के निजीकरण के चलते पुनः आज निचले तबके के वंचित हो जाएंगे।

उक्त बातें आइसा के जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, छात्र राजद विवि अध्यक्ष रजनीश कुमार यादव, विवि प्रभारी कृष्णा कुमार यादव ने आज एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आज बिहार जैसे राज्य में आज जरूरत है की समान स्कूल शिक्षा प्रणाली को लागू कर निचले तबके तक बच्चे को शिक्षा देने की जरूरत हैं। लेकिन आज सरकार इससे भाग रही है। वही दूसरी ओर मिथिला विवि में अधिकारियों की मनमानी चरम पर हैं।

वही दूसरी ओर आज दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को बन्द कर दिया गया हैं साथ ही साथ आज तक हिंदी विभाग के सहायक प्राध्याक जिनके ऊपर छेड़खानी का आरोप लगा हैं लेकिन आज तक कोई करवाई नही हुई। इन सभी मांगो को लेकर आइसा-छात्र राजद के लोग कल शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे। उन्होंने विवि प्रशासन से अपील किया है की शिक्षा मंत्री डेलिगेशन मिलवाने का आग्रह किया हैं।