समस्तीपुर। सुरक्षा , सम्मान ,वेतन, पेंशन, भत्ता तथा अन्य अधिकार देने , एम.एल.सी चुनाव का वोटर बनाने , 02 वर्षो से लंबित भत्ता का भुगतान करने , सुरक्षा हेतु हथियार का लाइसेंस प्रदान करने , पंचायत प्रतिनिधियों पर हो रहे झूठा मुकदमा/जानलेवा हमला/ हत्या पर रोक लगाने , पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय , अभ्यानंद, नीलमणि के द्वारा दी गयी निर्देशों को लागू करने सहित 11 सूत्री मांगो को लेकर पंच सरपंच संघ के तत्वावधान में आज शुक्रवार को समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस पड़ाव में एक दिवसीय धरना दिया गया l

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, संचालन सरपंच बौआ जी झा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव मुन्द्रिका सिंह ने की l सभा की अध्यक्षता कर रहे पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने कहा कि कहा कि विधायक एवं सांसद की तरह पंचायत प्रतिनिधियों को भी वेतन,भत्ता, पेंशन, सुरक्षा,स्वास्थ्य बीमा सुविधा मिलनी चाहिए l जब तक ग्राम पंचायत कचहरी सशक्त नहीं होगी तब तक न्याय के साथ विकास की सोच आधी अधूरी जुमले बाजी प्रतीत होती है। पंचायत ग्राम कचहरी को सरकार सर्व सुविधा संपन्न बनाए।

कार्यक्रम को पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, पंच सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव मनीष झा , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व जिलाध्यक्ष बेबी साह, वरीय उपाध्यक्ष शिव सागर महतो , वरीय प्रवक्ता निरंजन राय, प्रवक्ता रवि कुमार , सरपंच बौआ जी झा , जिला महासचिव मुन्द्रिका सिंह , वंदना सिंह , निर्मला देवी , ललन यादव , रमेश वर्मा , ध्रुव कुमार , श्रवण कुमार , बबिता देवी , रंजीत कुमार रम्भू , संतोष कुमार यादव , दिलीप ठाकुर , सबाना प्रवीण , राजकुमार प्रसाद , पम्मी सिंह , नंदन पासवान , रामबाबू ठाकुर , शंकर सहनी, राजकुमार गुप्ता , अरविन्द कुमार , अखिलेश सिंह , महेश्वर प्रसाद सिंह , मोo असलम , बिन्दु कुमारी , भुल्ली देवी , कामेश कुमार, नीलम देवी, ललिता देवी, रिंकू कुमारी, रामाश्रय सिंह , शिव शंकर यादव , बैद्यनाथ ठाकुर सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष व लगभग 1200 से अधिक पंच सरपंच उपस्थित थे l सभा के उपरांत एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उप विकास आयुक्त समस्तीपुर से मिल कर राज्यपाल के नाम का 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा l

प्रतिनिधिमंडल में पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, पंच सरपंच संघ के महासचिव मुंद्रिका सिंह , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , पंच सरपंच संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष बेबी साह, प्रखंड अध्यक्ष रमेश वर्मा , संघ के वरीय नेता बौआ जी झा , सरपंच वंदना सिंह , ध्रुव कुमार झा , रवि कुमार तथा संतोष कुमार यादव शामिल थे l