दरभंगा, 06 अगस्त 2022 :- 13 अगस्त 2022 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दरभंगा में 10ः30 पूर्वाह्न से किया गया है, जहाँ पर आपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई हेतु 17 बेंच गठित किये गये हैं। इनमें व्यवहार न्यायालय, दरभंगा सदर में कुल 11 बेंच, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में 03 बेंच एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल में 03 बेंच का गठन शामिल है,
जो निम्न प्रकार हैं :-
व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में गठित बेंच नम्बर – 01 में विनय शंकर, विशिष्ट विशेष अदालत, पोस्को, दरभंगा एवं अमर प्रकाश, वकील के साथ अरविन्द कुमार सिंह, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9097994900 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
वहीं बेंच नम्बर – 02 में संजीव कुमार सिंह, ए.डी.जे – IX,दरभंगा एवं इन्दु कुमारी, वकील के साथ राजेश प्रसाद, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 8789434411 को, बेंच नम्बर – 03 में प्रभात कृष्ण, ए.डी.जे – X , दरभंगा एवं पुनम कुमारी, वकील के साथ रंजीत लाल, पीठ लिपिक को, बेंच नम्बर – 04 में संजय प्रिय, ए.डी.जे – XI, दरभंगा एवं माधव कुमार, वकील के साथ रंजन चौधरी, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9113398936 को, बेंच नम्बर – 05 में मनोज कुमार – V सी.जे.एम., दरभंगा एवं मसरूर हसन, वकील के साथ रघुनाथ झा, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9472801985 को, बेंच नम्बर – 06 में दीपक कुमार -III, सब जज-I-सह-ए.सी.जे.एम. – I, दरभंगा एवं रंजीत कुमार राम, वकील के साथ मो. एहसान अली, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9470224141 को, बेंच नम्बर – 07 में सीतेश कुमार, सब जज-V-सह-ए.सी.जे.एम. – V, दरभंगा एवं रीता कुमारी चौधरी, वकील के साथ अमित कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 8051577400 को, बेंच नम्बर – 08 में सुनील कुमार सिंह, सब जज- VII-सह-ए.सी.जे.एम. – VII, दरभंगा एवं विरेन्द्र कुमार झा, वकील के साथ हीरक चक्रवती, पीठ लिपिक, मोबाईल – 9430502436 को, बेंच नम्बर – 09 में करुणानिधि प्रसाद आर्य, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं मंजू झा, वकील के साथ प्रकाश कुमार मिश्रा, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9572359445 को, बेंच नम्बर – 10 में राजू कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं नीलू कुमारी, वकील के साथ संतोष कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 8210425055 को एवं बेंच नम्बर – 11 में काजीव कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं भरत कुमार लाल दास, वकील के साथ मनमोहन कृष्णा, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9122315397 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
इसके साथ ही *व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर* में गठित बेंच नम्बर – 01 में अमित आनन्द, ए.सी.जे.एम.- I, बेनीपुर एवं राज नाथ यादव, वकील के साथ अविनाश कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 7004896110 को प्रतिनियुक्त किया गया है।
वहीं बेंच नम्बर – 02 में प्रणव कुमार भारती, ए.सी.जे.एम.- II, बेनीपुर एवं हैदर अली, वकील के साथ रंजीत कुमार चौधरी, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9534892008 को एवं बेंच नम्बर – 03 में प्रमोद रंजन, एस.डी.जे.एम., बेनीपुर एवं मो. गजनफर अली खान, वकील के साथ सुजीत कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9835875433 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
*व्यवहार न्यायालय, बिरौल* में गठित बेंच नम्बर – 01 में पंकज चन्द्र वर्मा, ए.सी.जे.एम.-I, बिरौल एवं शम्भू कान्त मुखिया, वकील के साथ प्रेम प्रकाश, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 8340512523 को, बेंच नम्बर – 02 में रंजन देव, एस.डी.जे.एम., बिरौल एवं गणेश ठाकुर, वकील के साथ अजय लाल देव, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 7631262654 को तथा बेंच नम्बर – 03 में दिनेश मणि त्रिपाठी, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, बिरौल एवं शंकर जी झा, वकील के साथ चित्रेश कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9304167895 को प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतु प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के तत्वावधान में 13 अगस्त 2022 (शनिवार) को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन.आई.एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल, ग्राम कचहरी में लंबित वाद इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा, इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठावें।
इच्छुक पक्षकार एवं विद्वान अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि अपने अधिक से अधिक शमनीय वादों के निष्पादन हेतु संबंधित न्यायालय, संबंधित पंचायत के ग्राम कचहरी से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा से सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के टॉल फ्री हेल्पलाइन 15100 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु फोन नंबर 06272-240113 तथा राष्ट्रीय लोक अदालत/विधिक सहायता से संबंधित किसी प्रकार की सहायता/जानकारी हेतु bslsalokadalat@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।