दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे संस्कृत सप्ताह समारोह का समापन 14 अगस्त को होने जा रहा है और इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर करीब आधा दर्जन पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे। विमोचित होने वाली पुस्तकों में कुछ संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा एवं कुछ निजी तौर पर प्रकाशित करायी गई हैं। कुलपति डॉ शशिनाथ झा की अध्यक्षता में लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर दो बजे दरबार हॉल में रखा गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि सांसद द्वारा विमोचन होने वाली पुस्तकों में कुलपति डॉ शशिनाथ झा द्वारा संपादित ‘ चन्द्र संस्कृत रत्नावली ‘, डॉ विद्येश्वर झा द्वारा संपादित ‘ गरुड़ पुराणम’, डॉ चन्द्रनाथ झा द्वारा संपादित ‘ प्रबोध कादम्बरी ‘, डॉ दयानाथ झा द्वारा संपादित ‘ महाभाष्य मन्थनी’, डॉ काशीनाथ झा द्वारा लिखित ‘ संस्कृत साहित्य में सरिसवपाहिक योगदान ‘ तथा पूर्व कुलसचिव डॉ विमल नारायण ठाकुर द्वारा लिखित ‘ चिदविलास’ शामिल हैं।
13 Aug 2022