सीतापुर। आल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गुरुवार को सीतापुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में। भेज दिया। मोहम्मद जुबैर को ट्वीट के जरिए कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में सीतापुर कोर्ट में पेश किया गया था। इससे पहले जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। जमानत याचिका में उन्होंने मामले पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है,क्योंकि लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है।

धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में सीतापुर में दर्ज हुआ था केस।

आपको बता दें कि एक जून को हिंदू संत-महात्माओं को कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला बताने पर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ सीतापुर के खैराबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।ज़ुबैर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।ज़ुबैर पर धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।

4 जुलाई को ज़ुबैर को हिंदू संतों के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने और धार्मिक भावना भड़काने के मामले में सीतापुर की कोर्ट में पेश किया गया था।बीते सोमवार को दिल्‍ली पुलिस ने जुबैर को सीतापुर के एक न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में पेश किया।इसके बाद दिल्‍ली पुलिस जुबैर को वापस दिल्‍ली ले गई। गुरुवार को जुबैर को इसी मामले में एक बार फिर सीतापुर की कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(सौ स्वराज सवेरा)