#MNN@24X7 दरभंगा, मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार, पटना पत्र के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा पत्र जारी कर कहा गया है कि *”हिन्दी दिवस”* (14 सितम्बर) को प्रमण्डल, जिला मुख्यालय, अनुमण्डलों एवं प्रखण्डों में मनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजभाषा हिंदी की महत्ता एवं उसके व्यापक प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सरकार की ओर से *हिन्दी दिवस* राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, अनुमण्डलों एवं प्रखण्डों में मनाया जाए तथा हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा हिंदी से संबंधित संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
गौरतलब है कि 14 सितंबर 1949 को हमारे देश की संविधान-सभा द्वारा देवनागरी-लिपि में लिखी जाने वाली “हिन्दी” भाषा को केन्द्र सरकार के काम-काज के निष्पादन के लिए राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया गया है, तब से प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा “हिन्दी दिवस” समारोह पूर्वक मनाया जाता है।