दरभंगा। अ. भा.हिन्दू जागरण सेवा समिति के तत्वधान मे चौथा दिव्य और भव्य सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भंडारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। एक समय तो ऐसा लगने लगा जैसे भगवान भक्त का परीक्षा ले रहे हों। सात बजे से हल्की फुल्की बूंदा बांदी शुरू हुई जो साढ़े सात बजे तक मूसलाधार बारिश के रूप में बरसने लगा।
बारिश शुरू होने के बाबजूद सौ कि संख्या में भिंगते हुए भक्त भजन में लीन रहें।
पाठ प्रारम्भ होने से थोड़ी देर पहले ही बारिश रुक गई। जिसके बाद वहां हजारो की संख्या में भक्त जुट गए।
वहां उपस्थित भक्तों को बिपिन जी ने अपने भजन से मंत्र मुग्ध कर दिया। तदोपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा तथा उसके बाद हनुमान आरती हुआ।उसके बाद भंडारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां समिति के सदस्य पूरी मुस्तैदी से भक्तों को प्रसाद वितरित करवाये। तथा भंडारा के उपरांत चारों ओर में फैले जूठे पत्तल गंदगी को साफ कर बोरी में भरकर राज प्रांगण से बाहर उचित स्थान पर लाकर रख दिया गया।
इस कार्य मे जय किशुन राउत, राजकुमार सिंह, लड्डू,राजीव झा, लालू, राजकुमार नायक, अशोक श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में टीम के सदस्य सुमित भारद्वाज, सुनील गड़ाई, पप्पु नायक, अजित महतो, मानव झा, संजय अग्रवाल, एस के सुधाकर, राहुल, धर्मेश ठाकुर, मनोज गुप्ता, लाल मोहन प्रधान, अरुण झा, प्रदीप गुप्ता,आदि अनेको सक्रिय भक्तों ने अपना योगदान दिया ।साथ मे महिला टीम भी पूर्ण से सक्रिय रही। जिसमें रेखा भारती, ममता गामी, चंदा गड़ाई, किरण सेठ, नीतू झा, रंजीता देवी तथा सोनी कुमारी ने भंडारा प्रवेशन में अपना सहयोग प्रदान की।
ज्ञात हो कि यहां भक्तों के छोटे-छोटे सहयोग को प्राथमिकता दे भंडारा सामग्री चावल 250 ग्राम वेशन 250 ग्राम घी 100 ग्राम आदि व्यवस्था में भी भक्तों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।
अगले सप्ताह भंडारा में पूरी सब्जी तथा हलुआ बनना है। जिसके लिए भक्तों से आंटा,तेल,मशाला,रिफायन,चीनी,घी आदि सहयोग के रूप में लिया जाएगा।