दरभंगा। चार वर्षीय बी.एड. में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-आईएनटी-बी.एड.)-2022 के आयोजन का दायित्व महामहिम कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दिया गया है। सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28.08.2022 (रविवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक किया जाना है।
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 10.08.2022 तक 9421 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इसमें 4689 महिला एवं 4732 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं।
प्रो. सिंह ने बताया कि राज्य के दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर शहर के परीक्षा केंद्र के लिए अबतक कुल 5764 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 2876 महिला और 2888 पुरूष शामिल हैं। दरभंगा शहर के परीक्षा केंद्र के लिए कुल 3657 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 1813 महिला और 1844 पुरूष शामिल हैं।
प्रो. सिंह ने कहा कि इंटीग्रेटेड बी.ए-बी.एड. एवं बी.एस.सी-बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 11.08.2022 से लेकर 12.08.2022 तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने का प्रावधान रखा गया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार दिनांक 11.08.2022 से लेकर 12.08.2022 तक कर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी दिनांक 18.08.2022 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी किसी प्रकार की जानकारी हेतु नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
ज्ञातव्य हो कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. कोर्स पूरे सूबे में सिर्फ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज, मुजफ्फरपुर; बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली एवं माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी कुल मिलाकर चार महाविद्यालय हैं और प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होना है।