दरभंगा। आज दिनांक 13 अगस्त 2022 रामपुर रहमगंज निवासी दिव्यांग बैजनाथ कुमार की अध्यक्षता में एवं सुधांशु राज चौधरी के नेतृत्व में भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर एवं अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रामपुर रामगंज दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली जिसमें लगभग 15 से 20 बच्चों ने अपने-अपने साइकिलों के ऊपर तिरंगा ध्वज लहराते हुए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम की जय घोष करते हुए प्रभात फेरी निकाली।

यह यात्रा रहम गंज से प्रारंभ हुई और नाका 6,डीएमसीएच रोड हॉस्पिटल रोड, बेता चौक होते हुए कर्पूरी चौक, अललपट्टी, दोनार, भटियारी सराय, नाका नंबर 5,विक्रमपुर, मौलागंज होते हुए पुनः रहमगंज दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के प्रांगण में आकर यह प्रभात फेरी समाप्त हुई।

इस मौके पर वार्ड 34 के समाजसेवी गोपाल मल्होत्रा ने कहा स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव की खुशी में पूरे देश भर में सभी भारतीयों ने अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराया। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक करना सुनिश्चित किया गया है। और सभी राष्ट्रभक्त अपने अपने प्रतिष्ठान पर तिरंगा लहरा रहे हैं। साथ ही इस बार भारत के अमृत महोत्सव में सभी देशवासी खुशी और उल्लास के साथ शामिल होंगे। 15 अगस्त को जगह जगह पर झंडोत्तोलन कर तथा राष्ट्रीय गान गाकर सभी अपने भारत की शान तिरंगा को सैल्यूट देंगे। इस मौके पर सभी स्कूलों में बच्चे एवं शिक्षक भी अपने-अपने स्कूलों से झांकियां निकालेंगे। इस दिन भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से पूरा देश गूंज उठेगा।

आज इस यात्रा में शामिल राहुल कुमार गोलू कुमार किशन कुमार प्रेम कुमार टुकटुक कुमार बादल कुमार पृथ्वी कुमार गणेश कुमार राजकुमार गज्जू कुमार शुभम कुमार किट्टू कुमार गोलू कुमार करण कुमार राजकुमार एवं दो दर्जन बच्चों ने मिलकर इस यात्रा को सफल बनाया।