दरभंगा। आज त्रिदिवसीय कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “अमृत महोत्सव” का आगाज आई एम ए केम्पस अल्लपट्टी में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित चिकित्सक, मेडिकल छात्र छात्राओ ने राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत गाने के धुन के साथ नाचते गाते तिरंगा यात्रा का आयोजन प्रारंभ किया।

इस तिरंगा यात्रा मे चिकित्सकों के साथ-साथ आस पास के लोगो ने भी बैण्ड पार्टी द्वारा बजाए जा रहे धुन पर नाच गाकर आनंद लिया। यह यात्रा आई.एम.ए. केम्पस से चलकर दोनार चौक होते हुए कर्पूरी चौक पर समाप्त हुआ। जहाँ आई.एम.ए के पदाधिकारीयो ने स्वतंत्रता के 75वी वर्षगांठ पर आयोजित “अमृत महोत्सव ” के महत्व को रेखांकित किया।

आई.एम.ए अध्यक्ष डाॅ.सुशील कुमार ने आजादी कि लड़ाई मे डाॅ वी सी राय सहित कई महान चिकित्सको के योगदान को याद करते हुए उन्हे नमन किया तथा कहा कि आजादी को हमने जितनी कठिनाई से प्राप्त किया। इसे बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए हर स्तर पर हमें सजग रहना होगा।

इस अवसर पर आई.एम.ए.सचिव डाॅ.आमोद कुमार झा ने कहा कि हमारी विगत पीढ़ी के लोगों ने जो कष्ट यातनाएं सहकर,अपने प्राणों कि आहूति देकर, हमें आजाद भारत कि विरासत हमें दी है। इसके महत्व को समझना तथा इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। हमें राष्ट्र प्रथम के ही भाव से चलना होगा।

तिरंगा यात्रा मे डाॅ.के एन मिश्रा, डाॅ हरिशंकर मिश्रा, डाॅ हरिदामोदर सिह, डाॅ.कन्हैया जी झा,डाॅ आर के राजन, डाॅ भरत कुमार, डा.अमिताभ सिन्हा,डाॅ राजेश झा, डाॅ संजय झ , डाॅ हरेन्द्र कुमार, डाॅ.विनय मिश्रा ,डाॅ जानकी ठाकुर, पी एन मिश्र, डाॅ नीरज प्रसाद, डाॅ टी एन झा सहित सैकड़ों वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सको ने अपनी सहभागिता की।