दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान नरगौना परिसर मे पीजी डिपार्टमेंट में चलाया गया। मौके पर मौजूद एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा मिथिला क्षेत्र में बड़े छात्र आंदोलन की जरुरत हो गयी हैं। छात्रों का रिजल्ट समय से नहीं मिल रहा हैं स्नातक से पीजी तक का सत्र अनियमित हो चूका हैं। परीक्षा के 10 महीना बीत जाने के उपरांत भी छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 3 साल की डिग्री एक बार फिर से 5 साल में मिलने वाला हैं। हम इसी को लेकर छात्रों को जगाने आये हैं। जब परीक्षा की बात होती हैं तो लाखों छात्र परीक्षा देने पहुंच जाते हैं। लेकिन जब बात आंदोलन की होती हैं तो छात्र एक दिन विश्वविद्यालय नहीं पहुंचते हैं।जिसका खामियाजा हजारों नहीं बल्कि लाखों छात्रों को भुगतना पड़ता हैं।हम इसी व्यस्था को बदलने की बात कर रहे हैं 15 जून को मिथिला क्षेत्र के तमाम जिला से छात्र हजारों की संख्या में विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं।

11 सूत्रीय मांग को लेकर हमारा आंदोलन होगा। हमारी मांग हैं की स्नातक, पीजी और बीएड का रिजल्ट 3 साल और 2 साल में जारी करने की बात होगी।छात्र संघ चुनाव हो इसकी बात होंगी। एकेडमीक कैलेंडर का पालन हो डिस्टेंस और लॉ में पढ़ाई फिर से चालु हो। ये हमारी प्रमुख मांगें हैं। जब तक सभी मांग पूरा नहीं हो जाता हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे इसकी तैयारी में संगठन पिछले 20 दिनों से लगा हुआ है। गांव,मोहल्ला,कोचिंग,कॉलेज डिपार्टमेंट में लगातार अभियान चलाकर छात्रों को इस आंदोलन से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में सांगठन के द्वारा पीजी डिपार्टमेंट में जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां सैकड़ों छात्रों को आंदोलन की जानकारी दी गयी तथा छात्रों को आंदोलन से जोड़ा गया है। ताकि हजारों की संख्या में छात्र आंदोलन में शामिल होकर अपनी मांग पूरा कर सके। यह कार्यक्रम 11 बजे से 2 बजे तक पीजी डिपार्टमेंट में कैंपेन किया गया।

इस मुहीम में संगठन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा,विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा.विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा,कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी, नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास,अमीत कुमार,विकास मैथिल अभिषेक कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।