2024 में भाजपा के वापस लौटने का मतलब होगा-संविधान, लोकतंत्र व जनाधिकार का खात्मा- सुरेंद्र
#MNN@24X7 ताजपुर, 13 जून, महागठबंधन के अह्वान पर 15 जून को ताजपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर आहूत धरना- प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर मंगलवार को भाकपा माले ने मुर्गियाचक में जनता बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता मो० कादीर ने की। बतौर अतिथि माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह उपस्थित रहीं। सुखिया खातुन, नीलम देवी, रजिया देवी, रधिया देवी, मैमून निशा, उपेंद्र सिंह, अर्जुन कुमार, मो० शकील आदि अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि जातीय गणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद- उत्पाद की राजनीति पर रोक, दलित- गरीबों की वास- आवस एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसे प्रमुख सवालों पर आगामी 15 जून को महागठबंधन के बैनर तले धरना- प्रदर्शन का अह्वान किया गया है। भाकपा माले बड़ी भागीदारी दिलाकर धरना-प्रदर्शन को सफल करेगी।