दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 15 जून एमएसयू एलएनएमयू चलो आंदोलन को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा लगातार जन-संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

इस बात की जानकारी देते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विश्वविद्यालय छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी और लापरवाही के कारण लाखों छात्रों का रिजल्ट फंसा हुआ है। परीक्षा के 7-8 महीना बीत जाने के बाबजूद अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। सत्र अनियमित हो चूका हैं जिसको देखते हुए एक बार फिर से मिथिला स्टूडेंट यूनियन 15 जून को विश्वविद्यालय में आंदोलन करने के लिए तैयार हो गया है। जिसकी तैयारी लगातार किया जा रहा है। रोजाना इसके लिए कैंपेन चलाया जा रहा है। कोचिंग संस्थान में जाकर छात्रों को बताया जा रहा है की अगर आप एक दिन आंदोलन में आते हेतो 5 साल में मिलने वाला स्नातक का डिग्री 2 साल में मिलना शुरू हो जायेगा।कोचिंग संस्थान से भी अपील किया जा रहा है की 15 जून को कोचिंग बंद कर इस आंदोलन को सफल बनायें ताकि छात्रों को डिग्री ससमय मिल जाये।

राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा 11 सूत्रीय मांग को लेकर यह आंदोलन होगा हमारी मांग हैं की स्नातक का 3 साल का डिग्री 3 सालो में मिले पीजी और बीएड का रिजल्ट 2 सालो में जारी हो एकेडमीक कैलेंडर का पालन किया जाए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि रिजल्ट जारी होने की तिथि छात्रों को दिसंबर में घोषित किया जाए छात्र-संघ का तत्काल चुनाव हो डिस्टेंस और लॉ की पढ़ाई फिर से चालू हो यह हमारी प्राथमिक मुद्दा हैं जिसके लिए गांव मोहल्ला कोचिंग सभी सभी जगह कैंपेन चलाया जा रहा हैं इस बाबत एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा इस क्षेत्र में छात्र आंदोलन को जिंदा करना अति आवश्यक हो गया हैं यहां के किसी कॉलेज में छात्रों को शिक्षा नहीं मिलता हैं छात्र जैसे तैसे प्राइवेट कोचिंग के सहारे अपना परीक्षा दे रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की तानासाही ने इस विश्वविद्यालय को अब डिग्री देने लायक़ भी नहीं छोरा हैं लेकिन हम फिर से छात्रों को जगायेंगे उनके अंदर मर चुके क्रांति को जिंदा करने का काम करेंगे 15 जून को हजारो की संख्या में छात्रों को आंदोलन में शामिल कर एक बार फिर से सत्र नियमित कर मिथिला विश्वविद्यालय को बिहार का नंबर 1 विश्वविद्यालय बनाने का काम करेंगे।

संगठन के उदय नारायण झा अर्जुन कुमार दास कान्यशंकर अमित कुमार और अनीश चौधरी ने कहा कि दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर बेगूसराय सहरसा पूर्णिया से छात्र इस आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं जिसके लिए लगातार संगठन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नाका 5 स्थित कोचिंग संस्थानो में जाकर हमलोग छात्रों को इस आंदोलन के बाड़े में बता रहे हैं और आंदोलन में शामिल होने का अपील कर रहे हैं।