#MNN@24X7 समस्तीपुर 26 अगस्त 15 दिनों से जारी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय व अन्य साथियों की भूख हड़ताल के समर्थन एवं अन्य विश्विद्यालयों की संपत्ति को बेचना नहीं चलेगा, NTA को खत्म करो, सार्वजनिक शिक्षा और सामाजिक न्याय पर हमला बंद करो नारे के साथ आइसा ने शहर में स्थित बीआरबी कॉलेज से विभिन्न मार्ग होते हुए पटेल मैदान के समीप गोलंबर चौक तक एकजुटता मार्च निकालकर सभा का आयोजित किया गया।

सभा कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश राज व संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी व मो. फरमान किया।

सभा का संबोधित आइसा राष्ट्रीय महासचिव प्रसनजीत कुमार ने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा का निजीकरण कर रही है। जेएनयू को बेचने की साज़िश चल रही है। छात्रवृत्ति में कटौती की जा रही है। इसके खिलाफ जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय, नीतीन समेत कई नेता 15 दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशनकारियों की स्थिति खराब है लेकिन न मोदी सरकार और न ही जेएनयूएसयू प्रशासन अनशनकारियों से वार्ता कर रही है। ऐसी स्थिति में आज आइसा बिहार राज्य कमेटी के बैनर तले जेएनयू के अनशनकारी छात्रों के समर्थन में आइसा एकजुटता मार्च निकाला है। आगे भी पूरे देश में छात्र एकजुटता मार्च निकालेंगे।