#MNN@24X7 दरभंगा, 14 नवम्बर 2022 :- कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए संचालित कृषि विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु “रबी किसान चौपाल- 2022” का आयोजन दरभंगा जिला के सभी पंचायतों के “पंचायत कृषि कार्यालय/ पंचायत भवन” में 15 नवम्बर 2022 से किया गया है।
सर्वप्रथम दरभंगा जिला में “रबी किसान चौपाल कार्यक्रम” का आयोजन जाले प्रखण्ड से प्रारंभ किया गया है।
15 नवम्बर 2022 को जाले प्रखण्ड के “जाले उत्तरी, जोगियारा एवं सहसपुर पंचायत” में “रबी किसान चौपाल कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है।
वहीं 16 नवम्बर को “जाले पश्चिमी, कतरोल बसंत एवं रेवढ़ा पंचायत” में, 17 नवम्बर को “ब्रह्मपुर पश्चिमी, रतनपुर एवं ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत” में, 18 नवम्बर को “करवा तरियानी, बंधौली एवं मस्सा पंचायत” में, 19 नवम्बर को “कमतौल, ढ़ढिया एवं मुरेठा पंचायत” में, 20 नवम्बर को “जाले दक्षिणी, दोघड़ा एवं जाले पूर्वी पंचायत” में, 21 नवम्बर को “कछुआ, काजी बहेड़ा एवं राढ़ी पश्चिमी पंचायत” में, 22 नवम्बर को” राढ़ी पूर्वी, राढ़ी दक्षिणी एवं राढ़ी उत्तरी पंचायत* में तथा 23 नवम्बर को “अहियारी उत्तरी एवं अहियार दक्षिणी पंचायत” में तथा “सिंहवाड़ा प्रखण्ड” के “सहनपुर बुजुर्ग पंचायत” में “रबी किसान चौपाल कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है।
14 Nov 2022