दरभंगा, 12 मई 2022 :- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 15 मई 2022 (रविवार) को मध्याह्न 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद के लिए प्रारम्भिक जाँच परीक्षा का आयोजन बिहार के 320 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया है। दरभंगा जिला के 18 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित है। 
 
मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबाहनी एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आर.के. महाजन ने इस परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर सभी संबंधित जिला के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की।
     
बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इस बार की परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 10ः30 बजे से 11ः45 तक प्रवेश दिया जाएगा एवं शत्-प्रतिशत परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग करना परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी।
 
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में महिला परीक्षार्थी की संख्या ज्यादा है, इसलिए अधिक संख्या में महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए हर परीक्षा केन्द्र पर जाँच हेतु 02-02 घेरा बनवाने का निर्देश दिया।
 
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बिना फ्रिस्किंग के एक भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे। भले ही परीक्षा का समय 12ः15 से 02ः15 तक कर दिया जाए, केन्द्राधीक्षक को इसके लिए अधिकृत किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि 11ः45 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित किसी को भी मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी, यहाँ तक की केन्द्राधीक्षक भी अपने मोबाईल प्रतिनियुक्त पुलिस के पास बैठे अपने चपरासी को देकर रखेंगे। आवश्यकता पड़ने पर वे अपने कमरे से बाहर जाकर उस चपरासी से मोबाईल लेकर बात करेंगे। किसी भी परिस्थिति में केन्द्राधीक्षक का मोबाईल केन्द्राधीक्षक के कमरें में नहीं रहेगा। परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाईल पाये जाने पर प्रतिनियुक्त संबंधित पुलिस पदाधिकारी जिम्मेवार माना जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, किसी प्रकार की कलाई घड़ी, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
 
प्रत्येक केन्द्र के लिए प्रश्न पत्र पहुँचाने हेतु एक मजिस्ट्रेट रखने का सुझाव दिया गया, जो पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक की उपस्थिति में 11ः30 में ही प्रश्न पत्र केन्द्राधीक्षक को वीडियोग्राफी कराते हुए उपलब्ध कराएगा। वीडियोग्राफी में समय प्रदर्शित होना आवश्यक है।
 
उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र का शील्ड किसी भी हालत में पूर्वाह्न 11ः30 बजे से पहले नहीं खुलेगा। केन्द्राधीक्षक के कमरे में सी.सी.टी.वी. लगवाने के निर्देश दिये, जिसका भुगतान बिहार लोक आयोग करेगा।
 
उन्होंने परीक्षार्थी के बैग बगैरह रखने के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर ही किसी स्थान को चिन्ह्ति कर वहाँ किसी कर्मी को प्रतिनियुक्त कर उसकी निगरानी में सामान रखवाने का निर्देश दिया।
 
उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी हर हाल में पूर्वाह्न 10ः30 बजे से पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।
 
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) संजय सिंह द्वारा भी सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अपने अच्छे पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा ड्यूटी में लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी परीक्षार्थियों की शत-प्रतिशत फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में होमगार्ड को न लगाकर नियमित पुलिस को ही लगाया जाएगा।
 
उक्त बैठक में दरभंगा एन.आई.सी. से जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा उपस्थित थे।