CET-B.Ed.-2022 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चयनित महाविद्यालय वरीयता, मेधा, आरक्षण एवं रोस्टर के आधार पर महाविद्यालय/संस्थान दिनांक 11.08.2022 को आवंटित कर वेबसाइट पर डाल दिया गया था। प्रथम सूची में 37,200 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन के लिए सीट आवंटित किया गया है।

इसमें अब तक 20,015 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर आंशिक शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा कर दिया है। प्रथम सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को दिनांक 12.08.2022 से दिनांक 26.08.2022 तक आवंटित महाविद्यालयों में जाकर प्रमाण-पत्र सत्यापन कर नामांकन लेना है।

सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को दिनांक 11.08.2022 से 22.08.2022 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान के लिए सहमति देकर तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करना होता है। पिछले सप्ताह सार्वजनिक छुट्टी और बैंक बंद रहने के कारण अभ्यर्थियों को आंशिक शुल्क राशि 3000 रुपये जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए नोडल विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन हेतु 3000 रुपये की आंशिक शुल्क राशि के जमा करने की अंतिम तिथि को दिनांक 22.08.2022 से विस्तारित कर दिनांक 25.08.2022 तक कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर दिनांक 25.08.2022 तक आंशिक शुल्क जमा कर दिनांक 26.08.2022 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में नामांकन ले सकते हैं।

प्रो. मेहता ने बताया कि प्रथम सूची के आधार पर 20,015 अभ्यर्थियों ने अब तक अपना-अपना आंशिक शुल्क जमा कर दिया है। आंशिक शुल्क के आधार पर अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय चयन में सबसे ज्यादा झुकाव पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के प्रति है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में बी.एड. के लिए कुल 6600 सीट हैं, जिसमें 3433 अभ्यर्थियों ने अपना आंशिक शुल्क जमा कर दिया है। कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर के लिए 3289; मगध विवि, बोधगया के लिए 3200; ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए 2090; आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना के लिए 1725; एमएमएच विवि, पटना के लिए 1619; वीकेएसयू, आरा के लिए 1333; जेपी विवि, छपरा के लिए 836; टीएमबी विवि, भागलपुर के लिए 810; बीएनएमयू, मधेपुरा के लिए 717; पूर्णियाँ विवि, पूर्णियाँ के लिए 499; पटना विवि, पटना के लिए 202; मुंगेर विवि, मुंगेर के लिए 212 और केएसडीएसयू, दरभंगा के लिए 59 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने आंशिक शुल्क जमा कर दिया है।

प्रो. मेहता ने बताया कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 340 बी.एड. महाविद्यालयों/संस्थानों में 37,200 सीटों पर नामांकन होना है। इसमें 06 सरकारी, 29 अंगीभूत, 305 निजी, 20 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरूष कॉलेज शामिल हैं। इन महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सहायता केंद्र कार्य कर रहा है।

नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे चार हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com संपर्क कर सकते हैं।