चार वर्षीय बी.एड. में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-आईएनटी-बी.एड.)-2022 का आयोजन 28.08.2022 (रविवार) को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 01:00 बजे तक है। बिहार के महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार तीसरी बार सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयकुत प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है। सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 9443 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 4696 महिला एवं 4747 पुरूष अभ्यर्थी हैं।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इस महती दायित्व का निर्वहण कर रहे हैं। मैं अपनी टीम की ओर से परीक्षा में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर निर्देशानुसार परीक्षा दें।

कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि प्राय: सभी संस्थान इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करते रहे हैं। सीईटी-आईएनटी-बी.एड-2020 व 2021 की प्रवेश परीक्षा का भी सफल आयोजन लगभग इन्ही परीक्षा केंद्रों द्वारा संपन्न किया गया था। अत: विश्वास है कि इस वर्ष सीईटी-आईएनटी-बी.एड-2022 की परीक्षा का आयोजन और अधिक सुचारू तरीके से होगा।

सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त परीक्षा के लिए राज्य के दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर शहर में 5776 अभ्यर्थियों के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 2879 महिला और 2897 पुरूष शामिल होंगे। दरभंगा शहर में 3667 अभ्यर्थियों के लिए 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इन परीक्षा केंद्रों पर 1817 महिला और 1850 पुरूष शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सहभागी विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, केंद्रीय समन्यक-सह-पर्यवेक्षक या केंद्राधीक्षक सहायता एवं जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकेंगे। दिनांक 27.08.2022 को केंद्रीय समन्यक-सह-पर्यवेक्षक की टीम ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की निर्देशानुसार तैयारी होने की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी है।

प्रो. सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान अभयर्थी केवल नीले या काले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगेI अभ्यर्थी को निर्दिष्ट स्थान पर ही वीक्षक की उपस्तिथि में हस्ताक्षर करना हैI परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, लेपटॉप, कैमरा, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णत: वर्जित हैI साथ ही अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र को सुरक्षित रखेंगेI नामांकन के समय इसकी मांग की जाएगीI प्रश्न-पुस्तिका व ओ.एम.आर. पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं उनका अनुपालन करेंI

परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 09:00 बजे तक उपस्थित हो जाना हैI किसी भी परिस्तिथि में पूर्वाह्न 10:50 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगीI प्रवेश-पत्र की दो प्रति डाउनलोड करना हैI कार्यालय प्रति परीक्षा हॉल में वीक्षक को जमा करना अनिवार्य हैI यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो अंकित नहीं हुआ हो तो परीक्षार्थी ई-प्रवेश की दोनों प्रतियों पर अद्यतन रंगीन फोटो यथा स्थान चिपका कर लाएंगेI अपनी पहचान के लिए फोटो-सहित पहचान-पत्र (यथा-आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाईसेंस या अन्य) साथ लायेंगेI

उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक) में परीक्षार्थी परीक्षा हॉल/कक्ष से अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगेI कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन करेंगे।