राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ दरभंगा टाउन ने बिहार की 17 वर्ष ग्रुप की बॉक्सिंग की राज्य चैम्पीयन कुमारी मुस्कान को सम्मानित किया।उसे सम्मानित करने के लिए क्लब के अध्यक्ष लायन अजय कुमार पोद्दार के नेतृत्व में लायन ओम प्रकाश सराफ, लायन अभिषेक चौधरी, लायन अमरनाथ सिंह ,लायन नीतू चौधरी, विश्वनाथ यादव एवम अन्य लोगों की एक टीम कुमारी मुस्कान के सैद्नगर स्थित अभिंडा स्थित उसके निवास स्थान पर गयी।
मुस्कान को एक ट्रॉफी और एक उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उसके मोहल्ले में लोगों में काफी उत्साह था।संयोजक लायन अमरनाथ सिंह ने योग्य खेल प्रतिभागी को खोजने में काफी सरहनीय कार्य किया।
अध्यक्ष लायन अजय कुमार पोद्दार ने कुमारी मुस्कान से उसकी भविष्य की योजनाओं को विस्तार से समझा और उसे भविष्य में होनेवाली किसी भी दिक्कत में यथासंभव पुर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।